नए साल पर मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर; 5 महीने बाद घटा है दाम

LPG Cylinder Price 2025

LPG Cylinder Price 2025

LPG Cylinder Price 2025: बुधवार 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. पहले ही दिन लोगों को खुशखबरी मिली है. नए साल की पहली तारीख को ऑयल एंड मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर के दामों में कमी की गई है. ये कटौती सभी राज्यों में अलग-अलग हुए हैं.

बता दें, कंपनियों ने यह कटौती 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में की है. दिल्ली से लेकर मायानगरी तक 14 से 16 रुपये तक कम हुए हैं. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं. इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

जानें कितनी की हुई कटौती

1 जनवरी 2025 को 19 किग्रा. वाले कमर्शियल गैस के नए रेट आज से लागू हो गए हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए रेट एब 1804 रुपये हो गए हैं. पहले ये 1818.50 रुपये में बिक रहा था. यानी कि 14.50 रुपये की कटौती की गई है. बात मायानगरी मुंबई की करें तो यहां 15 रुपये की कमी की गई है. अब यही सिलेंडर 1756 रुपये में बिकेगा. इससे पहले इसका रेट 1771 रुपये था. अब बात कोलकाता की करें तो यहां 16 रुपये की कमी की गई है. नए रेट 1927 के घटकर 1911 रुपये हो गई है. आखिरी में बात चेन्नई की करें तो यहां 1980.50 रुपये में बिकने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1966 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी यहां 14.50 रुपये की कमी हुई है.

पिछले महीने क्या थे रेट

जानकारी के मुताबिक साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 19 किग्रा. वाले सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी. दिल्ली में इसकी कीमत 1802 रुपये से बढ़ाकर 1818.50 रुपये कर दी गई थी. वहीं, कोलकाता में इसके रेट 1911.50 रुपये से बढ़कर 1927 रुपये हुई थी. मुंबई में इसी सिलेंडर के दाम 1754.50 से बढ़ाकर 1771 रुपये कर दिए गए थे. चेन्नई में 1964.50 रुपये से बढ़कर 1980.50 रुपये कर दिए गए थे.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत

कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को अपरिवर्तित रखा है. इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. इसके दाम अगस्त से स्थिर हैं. यह सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये में उपलब्ध है. कोलकाता में यही सिलेंडर 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बने हुए हैं.