बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO में आपने भी लगाया है पैसे! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Bajaj Housing Finance IPO allotment

Bajaj Housing Finance IPO allotment

Bajaj Housing Finance IPO Allotment: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बजाज ग्रुप के इस आईपीओ का साइज 6,560 करोड़ का है. इस आईपीओ को तीन दिन में करीब 68 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.  बुधवार को बंद हुए इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने रिजर्व हिस्से को 222.05 गुना तक सब्सक्राइब किया था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) ने अपने हिस्से को 43.98 गुना और खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से को 7.41 गुना तक भर दिया था. वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने अपने रिजर्व हिस्से को 2.13 गुना और अन्य निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से को 18.54 गुना तक सब्सक्राइब किया है.

आईपीओ को मिली करीब साढ़े चार लाख करोड़ की बोली

कंपनी को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है. कंपनी ने 3,560 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 3 हजार करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल के तहत शेयरों को जारी किया है. इसमें 6,560 करोड़ रुपये के इश्यू के बदले कंपनी को निवेशकों से 4.42 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली है.

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग-

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होने को कहा था. ऐसे में कंपनी इस नियम का पालन कर रही है. इस इश्यू का एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईआईएफएल सिक्योरिटीज का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. वहीं कैफीन टेक्नोलॉजीज आईपीओ का रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 यानी सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे.

कैसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट?

1. आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
2. इसके लिए आप  https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
3. आगे इश्यू टाइप में Equity को सेलेक्ट करें.
4. अब इसमें इश्यू के विकल्प में Bajaj Finance Limited डालें.
5. आगे अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करें.
6. फिर कैप्चा डालकर Search बटन पर क्लिक करें.
7. आगे आपको कुछ सेकेंड्स में अलॉटमेंट का स्टेटस दिखने लगेगा.
8. इसे आप डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते हैं.

कैसा है जीएमपी का हाल?

कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में तगड़ी लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. गुरुवार 12 सितंबर को कंपनी के शेयर 78 रुपये के जीएमपी यानी 111.43 फीसदी के प्रीमियम पर बने हुए हैं. आईपीओ में 70 रुपये इश्यू प्राइस है. अगर लिस्टिंग के दिन तक यही स्थिति रहती है तो शेयर 148 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें:

अब पेंशन पाना होगा काफी आसान, 1 जनवरी से लागू हो रहा ये नया नियम

RBI ने एक्सिस बैंक, HDFC Bank पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, KYC से जुड़ा है मामला

 भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 348 मिलियन डॉलर से अधिक के फंड जुटाए