Bullet riding youth shot dead in Jind

जींद में बुलेट सवार युवक की गोली मारकर हत्या

Jind-Murder

Bullet riding youth shot dead in Jind

राशन का सामान लेकर जा रहा था घर, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

अर्थ प्रकाश/भव्य सैनी

जींद। हरियाणा के जींद के उचाना में बाइक सवार युवकों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर  आरोपी मोके से फरार हो  गए। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। 

उचाना कला निवासी सोमबीर (23) बुधवार दोपहर मंडी से घर का राशन का सामान लेकर अपनी बुलेट बाइक से घर वापस लौट रहा था। उस दौरान रजवाड़ा मोड़ पर  बाइक सवार युवकों ने सोमबीर पर फायरिंग कर दी। जिसमें गोलियां लगने से सोमबीर बाइक समेत नीचे गिर कर घायल हो गया! घटना को अंजाम देकर युवक  मौके से फरार हो गए। फायरिंग से आसपास के इलाके में हडक़ंप मच गया।  राहगीरों ने घायल सोमबीर को उचाना के स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हत्यारों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।  मृतक सोमबीर राजस्थान में लगी बर्तनों की फैक्ट्री में अपने पिता का सहयोग करता था।  वह अपने घर गांव उचाना कला आया हुआ था। पुलिस के अनुसार सोमबीर की हत्या को  पुरानी रंजिश को जोडक़र देखा जा रहा है ! उचाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।