ब्रैड हॉग ने इस भारतीय प्लेयर को 2021 का नंबर वन गेंदबाज बताया, लिस्ट में दो पाकिस्तानी बॉलर्स भी शामिल
ब्रैड हॉग ने इस भारतीय प्लेयर को 2021 का नंबर वन गेंदबाज बताया, लिस्ट में दो पाकिस्तानी बॉलर्स भी शा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हाग ने प्रदर्शन के आधार पर साल 2021 के बेस्ट तीन गेंदबाजों का चयन किया। इन तीन गेंदबाजों में एक भारतीय और पाकिस्तान के दो गेंदबाज शामिल हैं। हाग ने अपनी बेस्ट तीन की लिस्ट में भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को जबकि पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हसन अली को जगह दी। वहीं ब्रैड हाग ने साल 2021 का बेस्ट बल्लेबाज इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को बताया।
ब्रैड हाग ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि आर अश्विन नंबर एक स्पिनर हैं जबकि इसके बाद शाहीन अफरीदी और हसन अली का नंबर आता है। आपको बता दें कि आर अश्विन के लिए साल 2021 शानदार रहा और उन्होंने भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए। अश्विन ने साल 2021 में कुल 63 विकेट हासिल किए और उनका औसत 15.93 का रहा। विकेट लेने के मामले में तो अश्विन ने पिछले साल कमाल किया ही साथ ही साथ इस साल भारतीय टी20 टीम में भी उनकी वापसी हुई थी और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिला था। वहीं शाहीन अफरीदी ने पिछले साल 47 विकेट लिए थे जबकि हसन अली ने कुल 41 विकेट चटकाए थे।
आर अश्विन ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया था और उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। वहीं पिछले साल उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। भारत इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और इसके बाद प्रोटियाज के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अश्विन की लंबे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई।