मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, दस मजदूरों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
- By Habib --
- Sunday, 26 Dec, 2021
राहत और बचाव कार्य, युद्ध स्तर पर रहा जारी
मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार)। Boiler of noodles factory explodes in Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मोदी कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर, रविवार की सुबह में फट गया। इस धमाके और विस्फोट में अभी तक 10 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 6 मजदूर गम्भीर रूप से जख्मी हैं। आस-गौरतलब है कि इस विस्फोट से आस-पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों के भी घायल होने की सूचना मिल रही है।
घटना की सूचना मिलने पर, डीएम और एसएसपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। बॉयलर फटने का धमाका इतना तेज था कि पाँच किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी गई। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। फायर ब्रिगेड के कई वाहन घटनास्थल पर पहुँचे और राहत एवं बचाव कार्य बेहद तेजी से किये गए। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कितने मजदूर काम रहे थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। इस बीच ट्रैक्टरों से फैक्ट्री के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई। इससे खिड़की और दरवाजे तक हिल गए। यहॉं काम करने वाले कर्मचारियों के परिजन अपनों को ढूंढ रहे हैं। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों को अंदर जाने से रोक रहे हैं। डीएम, एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी, देर शाम तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) भी घटनास्थल पर पहुँच कर अपने कर्तव्य को बेहद गम्भीरता से निभाया।
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि फैक्ट्री से दूर चार से पाँच किलोमीटर के क्षेत्र में भूकंप जैसा महसूस किया गया। विस्फोट के बाद, पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई है। आस-पास की फैक्ट्रियों को भी काफी नुकसान हुआ है। प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री एरिया को सील कर दिया गया है।
नगर विधायक विजेंद्र चौधरी और मेयर राकेश कुमार भी घटना की सूचना पाकर वहाँ पहुँचे और स्थिति से वाकिफ हुए। जानकारी के मुताबिक, अंशुल नूडल्स नाम की फैक्ट्री में नूडल्स, स्नैक्स जैसे कई उत्पाद तैयार किये जाते थे। जब यह घटना हुई, तब 25 मजदूर बॉयलर वाले कक्ष में मौजूद थे। शिफ्ट बदलने के दौरान साफ- सफाई का काम चल रहा था। तभी, यह हादसा हो गया। जिला प्रशासन हर विंदु को ध्यान में रख कर, जाँच करने में जुटी है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। निसन्देह, इस घटना ने कई परिवारों को तबाह कर के रख दिया। विस्फोट के कारणों की जाँच हो रही है लेकिन जिनकी मौत हो गयी है, उनकी वापसी अब फिर से सम्भव नहीं है।