Blast in Ludhiana District Court

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: Police दे रही जानकारी, Chandigarh से पहुंच रही हैं ये टीमें

 Blast in Ludhiana District Court

Blast in Ludhiana District Court

Blast in Ludhiana District Court : पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की बड़ी घटना हुई है| सुरक्षा व्यवस्था को फेल करते हुए यहां बड़ा ब्लास्ट हुआ है| गुरप्रीत सिंह भुल्लार सीपी, लुधियाना का कहना है कि लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर रिकॉर्ड रूम के पास ब्लास्ट की सूचना मिली| लुधियाना सीपी ने कहा कि इस ब्लास्ट की हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस ब्लास्ट में एक की मौत हुई है और दो लोग घायल हुए हैं। 

Chandigarh से पहुंच रही हैं ये टीमें ...

गुरप्रीत सिंह भुल्लार सीपी, लुधियाना ने बताया कि ब्लास्ट की घटना के बाद गहनता से जांच की कड़ी में  चंडीगढ़ से बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना को लेकर ज्यादा घबराएं नहीं| 

यह पढ़ें - Punjab Court Blast: जोरदार धमाके से दहला लुधियाना कोर्ट, इन तस्वीरों में देखें मौके की दहशत, कम चन्नी का बड़ा बयान