Bikaner Guwahati Express Train Accident Many Deaths

ट्रेन हादसे में बड़ा अपडेट: बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस Accident में अबतक हुईं इतनी मौतें, यात्रा में निकले लोगों की लाशें अब घर आयेंगी

Bikaner Guwahati Express Train Accident  Many Deaths

Bikaner Guwahati Express Train Accident Many Deaths

Bikaner Guwahati Express Train Accident  Many Deaths : देश में जहां सड़क हादसे के कई मामले अक्सर सामने आते हैं तो वहीं देश में कभी-कभी ट्रेन हादसा भी हो जाता है| बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ| यहां डोमोहानी के नजदीक बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस (Bikaner Guwahati Express) की कई बोगियां अचानक पटरी से उतरती चली गईं| पटरी से उतरने के बाद आलम यह था कि कुछ बोगियां तो एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं हुईं थीं तो वहीं कुछ बोगियां जमीन पर पलटी पड़ीं थीं| फिलहाल, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई| ट्रेन की अन्य बोगियों से जहां यात्री दूर जा रहे थे तो वहीं पटरी से उतरीं इन बोगियों से जो यात्री निकल पा रहे थे, वह अपने-आप को सुरक्षित करने में जुटे हुए थे| हालांकि, पटरी से उतरीं बोगियों में कई यात्री फंस गए| जिन्हें राहत-बचाव टीमों द्वारा बाहर निकाला गया|

कई यात्री घायल, मौत इतनों की....

बतादें कि, बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस हादसा जब हुआ था तो यह जानकारी तो तभी मिल गई थी कि कई यात्री हल्के तो कई गंभीर रूप से घायल.हुए हैं| जिन्हें अस्पताल भेजा गया है| लेकिन बाद में जैसे-जैसे हादसे का समय बढ़ता गया, वैसे ही बुरी खबर आनी शुरू हो गई| पहले बताया गया कि हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है और बाद में फिर खबर आई कि यह संख्या 5 हो गई है| और इस वक्त अब खबर है कि बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है| जबकि कई घायल यात्रियॉं का इलाज लगातार जारी है|

रेल मंत्री पहुंचे मौके पर ...

इधर, हादसे का जायजा लेने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे हुए हैं| अश्विनी वैष्णव ने कहा ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हादसे का संज्ञान लिया है और इस हादसे पर उनकी निगरानी जारी है| मैं दुर्घटना स्थल पर इसलिए आया हूं ताकि दुर्घटना का मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो|

हादसे के चश्मदीद यात्रियों का क्या कहना?

हादसे के चश्मदीद यात्रियों का कहना है कि सब कुछ ठीक था| ट्रेन ठीक चल रही थी लेकिन शाम करीब 5 बजे अचानक से ट्रेन में तेज झटके लगने लगे, हमने सोचा कि ऐसे ही लग रहे होंगे| ट्रेन चलने में ऐसा होता रहता है| मगर झटके बंद नहीं हुए और देखते ही देखते ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरने लगीं| एक के बाद एक कई बोगियां पटरी से उतरती जा रहीं थीं| जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मचने लगा|