बिहार के डीजीपी ने लड़की को, माता-पिता की मर्जी से शादी करने की दी नसीहत
बिहार के डीजीपी ने लड़की को, माता-पिता की मर्जी से शादी करने की दी नसीहत
मनमर्जी की शादी से जाना पड़ सकता है वैश्यावृत्ति के गर्त में
अर्थ प्रकाश / मुकेश कुमार सिंह
पटना (बिहार) : बिहार के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने लड़कियों की शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ गई है। डीजीपी ने अभिभावकों से अपने बच्चे-बच्चियों के साथ, सामाजिक और व्यवहारिक संवाद स्थापित करने और उनकी भावनाओं को समझने और उन्हें ससमय समझाने का आग्रह किया है। डीजीपी श्री सिंघल ने कहा है कि माता-पिता अपने बच्चों के परिवरिश पर ध्यान दें और उन्हें अच्छे से अच्छे संस्कार दें। बच्चों की भावनाओं को अच्छे से समझें। अपने परिवार को मजबूती के साथ, भावनाओं को जोड़ें। जाहिर सी बात है कि वर्तमान परिवेश को देखते और समझते हुए, बिहार के पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने परिवार के बीच अच्छे संस्कार के आदान-प्रदान और बच्चों के साथ नियमित संवाद स्थापित करने पर जोर दिया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करत हुए उन्होंने, हर एक परिवार से आग्रह करते हुए कहा कि बेटा और बेटी से लगातार बातचीत करने की जरूरत है। साथ ही उन्हें अच्छे संस्कार देने की भी जरूरत है। परिवार के गार्जियन का यह दायित्व बनता है कि वे अपने बच्चों की भावनाओं को अच्छे तरीके से समझें। डीजीपी ने कहा कि कई सारी हमारी जो बेटियाँ हैं, वो शादी करने के लिए अपने माँ-बाप की मर्जी के खिलाफ चली जाती हैं। अमूमन, इसके बेहद बुरे परिणाम निकलते हैं। लड़का हो या लड़की, कइयों की तो हत्या हो जाती है। यही नहीं, कई लड़कियाँ वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती हैं। डीजीपी श्री सिंघल ने कहा कि बाद में, उनका कोई ठिकाना नहीं रहता है। ऐसे में, आगे ऐसी लड़कियाँ जिंदगी में क्या कर पायेंगी, क्या नहीं कर पायेंगी, कुछ भी सही तरीके से नहीं हो पाता है। गौरतलब है कि इस हादसे का बहुत ज्यादा दुःख, लड़की, माँ-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी उठाना पड़ता है। डीजीपी के इस बयान को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा बल्कि गोल-मटोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये सब चीजें कही जाती हैं लेकिन जहॉं जिसकी ईच्छा होती है, वहीँ किसी की शादी होती है। ये कोई मुद्दा नहीं है ? डीजीपी के इस बयान पर, विपक्ष सहित सत्ता पक्ष में चर्चा का बाजार कम है। साल का पहला दिन होने की वजह से शनिवार को, इस पर कहीं से कोई पलटवार नहीं हुआ है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि आगे इस बयान पर, बिहार की राजनीति गर्म होनी तय है।