Big news from Punjab: Harish Chaudhary became the new in-charge of Punjab Congress

पंजाब से बड़ी खबर: हरीश चौधरी बने पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी

पंजाब से बड़ी खबर: हरीश चौधरी बने पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी

Big news from Punjab

 

Big news from Punjab: चंडीगढ़ । पंजाब में जारी कांग्रेस नेताओं की कलह के बीच शीर्ष नेतृत्व पार्टी संगठन में एक बड़ा बदलाव किया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। हरीश चौधरी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री हैं और उनकी गिनती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है। बता दें कि पंजाब सरकार में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के दौरान हरीश चौधरी को पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक बनाकर भी भेजा गया था।  

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए हरीश रावत ने बीते दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर निवेदन किया था कि उन्हें अब पंजाब कांग्रेस प्रभारी महासचिव के पद से मुक्त कर दिया जाए। हालांकि उसी दौरान पंजाब कांग्रेस में छिड़ा घमासान और तेज हो गया, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया और चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया। उत्तराखंड में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है, जिसके चलते हरीश रावत अपना पूरा ध्यान उत्तराखंड पर देना चाहते हैं।