हरियाणा से बड़ी ख़बर 14 केदी नहीं लोटे वापिस, देखे कहां गए
हरियाणा से बड़ी ख़बर 14 केदी नहीं लोटे वापिस, देखे कहां गए
अंबाला। हरियाणा से बड़ी ख़बर आ रही हे जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते कैदियों को पैरोल पर भेजा गया था। जिसके चलते अंबाला की सेंट्रल जेल से भी लगभग 250 बंदियों को छुट्टी पर भेजा गया था लेकिन सेंट्रल जेल से पैरोल पर गए 14 बंदी अभी तक वापिस नहीं लौटे हैं। लेकिन कुछ बंदी देरी से जेल पहुँच गए जिनमे सात अभी तक वापिस नहीं आये ! अम्बाला जेल अधीक्षक की अगर माने तो एक महिला कैदी सहित 10 अक्टूबर को बंदियों को जेल में सरेंडर करना था लेकिन बंदी जेल नहीं पहुँचे जिसके चलते अंबाला के बलदेव नगर थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पैरोल से वापिस नही लौटने वाले ज्यादातर बंदी उत्तर प्रदेश एवं बिहार के रहने वाले हैं।
कैदियों को पैरोल पर भेजा
कैदियों की पैरोल को बढ़ाया भी गया था। जिसके चलते अंबाला के सेंट्रल जेल से गए 14 बंदी जोकि पैरोल पर भेजे गए थे जिसमैं एक महिला भी है लेकिन वो पैरोल समाप्त होने पर जेल वापिस नही लौटे । बताया जा रहा है इनमें ज्यादातर बंदी पंजाब उत्तर प्रदेश वह बिहार के रहने वाले हैं। जिनकी शिकायत जेल प्रशासन ने अंबाला शहर के बलदेव नगर थाना में दर्ज करवाई है। इस बारे में बताते हुए अंबाला सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया कि करोना के चलती लगभग 250 कैदियों को जिसकी सजा 7 साल तक को पैरोल पर भेजा गया था उसमें से लगभग 14 कैदी वापिस जेल नहीं आए जिसमें एक महिला भी है हमने थाना बलदेव नगर में इन कैदियों के खिलाफ शिकायत दे दिए और जल्दी पुलिस इनको पकड़कर वापस सेंट्रल जेल में ले आएगी
लखविंदर सिंह--जेल अधीक्षक का कहना हे की मामले की छान बिन की जा रही हे जबकि इस पूरे मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए थाना बलदेव नगर के एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि 14 कैदी पैरोल पर भेजे गए थे वो वापिस नहीं लौटे है इनमें से सात कैदियों की रिपोर्ट हमारे थाने में दर्ज कराई गई है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन कैदियों के खिलाफ डकैती और मर्डर जैसे मुकदमे चल रहे हमने टीमों का गठन कर दिए और जल्दी ही इन कैदियों को गिरफ्तार करके वापिस सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा।