चंडीगढ़ प्रशासन का बड़ा फैसला, कर्फ्यू के साथ अब ये भी लगाई पाबंदियां
- By Habib --
- Thursday, 06 Jan, 2022
साजन शर्मा
चंडीगढ़, 6 जनवरी। Big decision of Chandigarh Administration,: चंडीगढ़ प्रशासन की वीरवार को हुई वॉर रूम मीटिंग में शहर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया। सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुल सकेगी। अपनी मंडी का समय भी शाम 5 बजे तक तय कर दिया गया है। अनिवार्य सेवाओं में लगे लोगों को कफर्यू के दौरान घूमने की मंजूरी होगी।
विशेष परिस्थितियों के लिए प्रशासन की तरफ से पास बनाये जाएंगे। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई वार रुम बैठक में शहर में कोरोना के बैठते मामलों को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लगाने का फैसला किया है। प्रशासन ने शहर में शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने का भी फैसला किया । वहीं मॉल,सिनेमा, जिम इत्यादि में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलाने व इसमें काम करने वाले कर्मियों को दो डोज वैक्सीनेशन होना अनिवार्य होगा।
शहर में रिकार्ड तोड़ केस आ रहे सामने
शहर में हर रोज रिकार्ड तोड़ नये केस सामने आ रहे हैं। वीरवार को अकेले चंडीगढ़ के कुल 331 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसमें 191 पुरुष जबकि 140 महिलाएं हैं। शहर का कुल पॉजीटिविटी रेट 14.40 प्रतिशत रहा। फिलहाल 979 केस कोरोना एक्टिव केस हैं। प्रशासन के फैसले के बाद अब होटलों, क्लबों व रेस्तरां, एलांते माल में देर रात तक सैर सपाटा करने वाले लोगों पर लगाम लगेगी। शहर में आए दिन 200 से ज्यादा केस सामने आने के बाद भी लोग कोविड प्रोटॉकाल का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ मार्किटों में दिन में तो कहीं सांय को इतनी भीड़ होती है कि वहां से गुजरना आसान नहीं होता। इतनी भीड़ में भी लोग मुंह पर बिना मास्क चल रहे हैं।
होटल इंडस्ट्रीज, क्लबों के संचालकों व मॉल पर फिर गिरी गाज
प्रशासन के इस फैसले से शहर में होटल इंडस्ट्रीज, क्लबों के संचालकों व मॉल में शोरुम चलाने वाले संचालकों पर मार पड़ेगी क्योंकि कोविड की दूसरी लहर के बाद शॉपिंग माल, होटल इंडस्ट्रीज खुली थी तो काम कुछ हद तक पटरी पर लौटा था लेकिन अब फिर कोरोना की तीसरी लहर के चलते शहर में नाइट कफ्र्यू लगाने की घोषणा होने पर फिर से होटल इंडस्ट्रीज व शॉपिंग माल के दुकानदारों पर आफत गिरती नजर आ रही है। कोरोना के चलते पहले शहर में हजारों युवा अपना रोजगार खो चुके हैं। शहर में प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीन लगाने के लिए तेजी से काम चल रहा है और इसके बावजूद लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
दो डोज वैक्सीनेशन नहीं तो एंट्री भी नहीं
पहली डोज में तो शहर में 118 प्रतिशत को पार कर चुके हैं लेकिन दूसरी डोज में अभी शत प्रतिशत का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। शहर में प्रशासन की ओर से जिसे दो डोज वैक्सीन नहीं लगी है उसे सरकारी व प्राइवेट संस्थानों, दुकानों में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के महत्व याद आ रहा है और अब सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में लोगों की सुबह से वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। प्रशासन ने भी 18 साल से ऊपर के लोगों को चार दिन में अपनी वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा है ताकि उक्त सभी सेंटरों को बाद में बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर में बदला जाएगा।
सब्जी मंडी अब 5 घंटों के लिए खुलेगी,अपनी मंडी सायं 5 बजे तक
प्रशासक ने वार रुम की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बैठक कर फैसला किया कि शहर में सब्जी मंडी सुबह 5 से 10 बजे तक खुलेगी। वहीं अपनी मंडी का समय अब सायं 5 तक होगा जो पहले रात 11 बजे तक खुली रहती थी। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं को भी अब अपनी सब्जी को 5 बजे तक बेच के घर जाना होगा। अपनी मंडी व सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है।
वॉर रूम मीटिंग के महत्वपूर्ण फैसले
-रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा और आवाजाही बंद रहेगी।
-इमरजेंसी सर्विस, मेडिकल हेल्थ, जरूरी चीजों के ट्रांसपोर्ट,इंडस्ट्री व ऑफिस में मल्टी शिफ्ट, बस, ट्रेन व हवाई जहाज से लोगों के आने जाने पर रोक नहीं है।
-सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गए हैं जिसमें स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी,कोचिंग संस्थान शामिल हैं। ये संस्थान ऑनलाइन टीचिंग कराते रहेंगे।
-मेडिकल व नर्सिंग कालेज ऑफलाइन मोड पर चलते रहेंगे।
-चंडीगढ़ में स्थित सभी सरकारी दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। बाकि स्टाफ घर से काम करेगा। विभाग इसको लेकर रोस्टर जारी करेंगे
-हेल्थ, रेवेन्यू, एमसी, पुलिस व यूटी प्रशासन के अन्य जरूरी महकमों की सेवा प्रशासन ले सकेगा।
-प्राइवेट ऑफिसों में भी 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करना होगा। बाकि को घर से काम करना होगा।
-सभी बॉर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्टोरेंट, स्पॉ, मयूजियम भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे। मौजूद स्टाफ पूरी तरह वैक्सीनेट होना चाहिए।
-सभी स्पोट्र्स कांप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम केवल उन्हीं खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देंगे जो नेशनल व इंटरनेशनल स्पोट्र्स इवेंट में भाग ले रहे हैं। कोई दर्शक स्पोट्र्स कांप्लेक्स में मौजूद नहीं रहेगा।
-इंडोर में 50 जबकि आउटडोर में 100 लोगों की पार्टी करने की अनुमति रहेगी।
-सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में उन्हीं रेहड़ीवालों व वैंडरों को जाने की अनुमति होगी जो पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके हैं। रिटेल कस्टमर व जनरल पब्लिक की 10 जनवरी से कोई एंट्री नहीं होगी।
-पालिका बाजार, सदर बाजार, सैक्टर 19, सैक्टर 15, शास्त्री मार्केट, सैक्टर 22 मोबाइल मार्केट, सैक्टर 41 कृष्णा मार्केट, व अपनी मंडी भी 5 बजे बंद हो जाएंगी।