चंडीगढ में भाजपा को बड़ा झटका, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ
BREAKING
'लड़की को परिणाम पता था, फिर भी शारीरिक संबंध बनाए'; हाईकोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी को दी जमानत, 3 साल से जेल में था मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, पैरों में रखे, फीते बांधे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन, वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे शेयर बाजार में फिर चमक; सेंसेक्स में 1600 अंक तक उछाल, निफ्टी में 500 अंक तक बढ़त, ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी! पत्रकार भ्रष्टाचार और सरकारों के वायदे पूरे न करने की प्रवृत्ति को उजागर करें: बंडारू दत्तात्रेय

चंडीगढ में भाजपा को बड़ा झटका, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

चंडीगढ में भाजपा को बड़ा झटका

चंडीगढ में भाजपा को बड़ा झटका, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

40 साल से भाजपा के कददावर नेता लक्षमण बजीना आप में शामिल


पिछले वर्ग से शोषण करने के लगाए आरोप

अर्थ प्रकाश संवाददाता 

चंडीगढ़। शहर में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता लक्ष्मण बजीना उपाध्यक्ष ओबीसी सेल तथा कपूर सिंह सेक्रेट्री युवा मोर्चा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। बजीना पिछले 40 सालों से भाजपा के साथ थे। वहीं कांग्रेस में पिछले 40 सालों काम कर रहे लाला राम उपाध्यक्ष और यूथ विंग के जनरल सेक्रेट्री राहुल ने भी अपने समर्थकों के साथ आप का दामन थामा। इस मौके पर रामपाल, सेवा सिंह बेदी,तालिब,रामपाल और दुले राम ने भी झाड़ू को अपनाया। चंडीगढ़ के प्रभारी व दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने सभी नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने सभी नेताओं को भरोसा दिया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।