The woman who returned from South Africa broke the Kovid protocol

बिग ब्रेकिंग: दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला ने तोड़ा कोविड प्रोटोकाल, हयात होटल पहुंचकर बनी आफत, एफआईआर दर्ज

Corona

The woman who returned from South Africa broke the Kovid protocol

अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सैक्टर 48 की एक महिला जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटी है स्वास्थ्य विभाग के लिए टेंशन का कारण बन गई। महिला ने कोविड प्रोटोकाल तोड़ दिया और शहर के प्रमुख पांच सितारा होटल हयात में जाकर चैक इन कर दिया। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। महिला के खिलाफ कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सैक्टर 48 बी की रहने वाली इस महिला का नाम मनमीत कौर है। यह दक्षिणी अफ्रीका से 1 दिसंबर को लौटी थी। महिला यहां यूनिवर्सल एनक्लेव के मकान नंबर 1139 में क्वारांटाइन थी। कल यानि 2 दिसंबर को उसने कोविड प्रोटोकाल ब्रेक कर दिया और होटल हयात रीजेंसी में पहुंचकर शाम 4 बजकर 52 मिनट पर चैक इन कर लिया। बाद में हालांकि इसने होटल भी छोड़ दिया और घर वापिस लौट गई। 1 दिसंबर को हालांकि महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। महिला की रिपीट सैंपलिंग 8 दिसंबर को की जानी है। जिन भी हयात रीजेंसी होटल के मुलाजिमों के संपर्क में महिला आई उनके टेस्ट शुक्रवार को कर दिये गए। अब कल बाकि के मुलाजिमों के टेस्ट किये जाएंगे। महिला अगर दोबारा टेस्ट में पॉजीटिव आ जाती है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए और भी मुसीबत बनेगी।

सेक्रेट्री हेल्थ यशपाल गर्ग की ओर से जारी आदेशों में महिला पर तुरंत प्रभाव से सख्त एक्शन लेने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि जब तक महिला की दोबारा टेस्टिंग नहीं हो जाती और रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इसकी स्पेशल केयर की जानी चाहिए। उधर पुलिस को भी हिदायत दी गई है कि जो भी यात्री उन देशों से लौटे जहां ओमीक्रोन का खथरा है और यहां आकर क्वारांटाइन हो उन पर नजर रखी जाए ताकि कोविड प्रोटोकाल न तोड़े और दूसरों की जिंदगी को खतरे में न डालें। होटल व गेस्ट हाऊसों को भी हिदायत दी गई है कि वह अपने पास पहुंचने वाले गेस्टों का बीते 15 दिन का रिकार्ड चैक इन से पहले जानें। होटल हयात के सारे स्टाफ का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की हिदायत स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की ओर से दी गई है। यहां बता दें कि केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक पहले खतरे वाले देशों से लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट कराना है। नेगेटिव आने पर उन्हें घर आकर सात दिन तक क्वारंटाइन रहना है। इसके बाद खुद सात दिन सेल्फ क्वारंटाइन रहना है। महिला ने स्टैंडर्ड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर दिया था।