बिग ब्रेकिंग : चंडीगढ़ में देश का पहला कोरोना ओमीक्रोन संदिग्ध मरीज!

Country's first Corona Omicron suspected patient in Chandigarh!
चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका से लौटे युवक में हो सकता है कोरोना का ओमीक्रोन वेरियेंट!
सैक्टर 36 में सात दिन से क्वारंटाइन युवक, पत्नी व नौकरानी दूसरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव
सैक्टर 32 के जीएमसीएच में शिफ्ट किए गए तीनों मरीज
चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। दक्षिण अफ्रीका से 21 नवंबर को चंडीगढ़ लौटे युवक, उसकी पत्नी व नौकरानी को सोमवार को देर शाम हुई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। रिपोर्ट कनफर्म होते ही शहर में हड़कंप मच गया और हेल्थ विभाग तुरंत हरकत में आ गया। सैक्टर 36 में बीते सात दिन से क्वारंटाइन किये गए युवक सहित बाकि दोनों मरीजों के लिए एंबुलेंस भेजी गई और उन्हें सैक्टर 32 के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल कराया गया। यह युवक 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। परिवार के दो अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि एक सदस्य की रिपोर्ट आनी बाकी है।
हेल्थ सेक्रेट्री यशपाल गर्ग ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे युवक के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली में भेजे गए हैं। इससे कोरोना के वेरियेंट का पता लग पाएगा। गर्ग ने कहा कि जानकारी लेने पर यह सामने आया है कि युवक की पत्नी में 15 नवंबर के आस-पास से कोरोना के लक्षण थे। हो सकता है कि युवक को पत्नी से कोरोना हुआ हो लेकिन यह भी हो सकता है कि पत्नी को युवक से कोरोना हुआ हो। फिलहाल स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर रखे हुए है।
बता दें कि इससे पहले शहर में अफवाह फैली थी कि दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ के सैक्टर 36 में लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इस अफवाह पर देर शाम प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया था कि दक्षिण अफ्रीका से सैक्टर 36 का एक निवासी जो 39 साल का है 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। एयरपोर्ट पर इसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था जिसमें यह नेगेटिव पाया गया था। चंडीगढ़ पहुंचने पर उसे क्वारंटाइन किया गया था। प्रशासन की ओर से कहा गया था कि प्रोटोकाल के मुताबिक सोमवार को भी इसका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था जिसकी देर शाम रिपोर्ट आई और यह व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया। हेल्थ सचिव यशपाल गर्ग की ओर से यह सूचना दी गई कि युवक के अलावा उसकी पत्नी व नौकरानी भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई जिन्हें अस्पताल में तुरंत शिफट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि युवक के पॉजीटिव होने पर कोरोना वेरियेंट की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। जांच के बाद पता लग पाएगा कि दक्षिण अफ्रीका में फैला वेरियेंट है या कोई दूसरा।