बिग ब्रेकिंग: निगम चुनाव: वार्ड-11 व 23 में महिला योद्धाओं में त्रिकोणीय मुकाबला
Big Breaking: Corporation elections: Triangular contest among women warriors in Ward-11 and 23
छंटनी प्रक्रिया में इतने नामांकन हुए रद्द
Corporation elections: चंडीगढ। नगर निगम के २४ दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को छंटनी के दौरान मात्र दो वार्ड ऐसे बचे हैं, जिनमें केवल ३-३ उम्मीदवार ही रह गए हैं। वार्ड-११ में भाजपा-कांग्रेस व आप पार्टी के प्रत्याशी ही मैदान में कुश्ती करेंगे। इसी प्रकार वार्ड-२३ में भी इन्ही पार्टियों के प्रत्याशियों में मुकाबला होगा जबकि ९ वार्ड ऐसे हैं। इसी तरह ९ वार्ड ऐसे हैं जिनमें जांच के बाद चार-चार प्रत्याशी एक दूसरे का मुकाबला करेंगे।
जांच के बाद भी 13 वार्ड ऐसे बचे हैं, जिनमें सात या इससे अधिक उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं। इनमें आजाद उम्मीदवार अधिक होने से मामला उलझा हुआ है। जबकि वार्ड नंबर-29 ऐसा है जिसमें उम्मीदवार सबसे अधिक हैं। जांच के बाद भी यहां 11 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। सेक्टर-55, 56, पलसौरा वाला एरिया इस वार्ड के तहत आता है। इसके अलावा चार वार्ड ऐसे हैं जिनमें दस-दस उम्मीदवार मैदान में डंटे हैं। हालांकि अभी नाम वापसी की प्रक्रिया रहती है। नौ दिसंबर को कई उम्मीदवार नाम वापस लेंगे। भाजपा, कांग्रेस अपने नाराज नेताओं को मनाकर उनका नाम वापस लेने के लिए जोड़ तोड़ में जुटे हैं। असली पिक्चर नौ को ही क्लीयर होगी।
शहर में 35 निगम वार्डों के लिए इस बार 316 आवेदकों ने आवेदन किया था। चुनाव आयोग ने छंटनी की प्रक्रिया पूरी होने पर 100 आवेदनों को रद्द कर दिया। देर शाम तक छंटनी का काम जारी था। कई और प्रत्याशियों के नाम रद्द हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, इसमें अधिकतर आवेदन कवरिंग कैंडिडेट के ही रदद हुए हैं। अब चुनाव मैदान में 200 उम्मीदवार बचे हैं। शहर में वार्ड नंबर 8 में 14 उम्मीदवार, वार्ड 15 में 13, वार्ड नंबर 20 से 10, 21 से 11, 26 से 11, 29 नंबर वार्ड से 14, 32 से 12 34 व 35 नंबर वार्ड से क्रमश: 10-10 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। वहीं अब 9 दिसंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव मैदान में कितने उम्मीदवार रह जाएंगे यह स्थिति स्पष्ट होगी।
भाजपा व कांग्रेस के बागी हुए उम्मीदवारों की ओर से कितने प्रत्याशी अपना नाम वापस लेते हैं पर भी दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की नजर है। शहर में 24 दिसंबर को वोटिंग हैं और 27 को मतगणना होगी। शहर में अभी तक तिकोना मुकाबला होता नजर आ रहा है। मतदाता फिलहाल खुलकर किसी पार्टी के बारे में बोल नहीं रहे हैं और सभी इन पार्टियों के एजेंडे क्या हैं पर नजर रखे हुए हैं।