बिग ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री मनोहर लाल अचानक पहुंचे एमसीजी ऑफिस, देखें क्या ले रहे हैं एक्शन
- By Vinod --
- Saturday, 29 Jan, 2022
Big Breaking: Chief Minister Manohar Lal suddenly reached MCG office, see what action is being taken
गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल शनिवार देर रात अचानक एमसीजी ऑफिस पहुंच गया, जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ये पंक्तियां लिखी जाने तक मुख्यमंत्री कार्यलय को खाली देखकर अपने ओएसडी अभिमन्यु से अधिकारियों से बात करने के लिए कह रहे थे। जैसे ही मुख्यमंत्री का अचानक पता चला तो गुरुग्राम में अधिकारियों में भगदड़ मच गई। कार्यलय में कई जगहों पर खामिया मिली, जिससे नाराज मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लताड़ते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई।
उन्होंने नगर निगम कार्यालय के कंट्रोल रूम में जाकर रात में शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए लगायी गई गाडय़िों तथा कर्मचारियों के बारे में पूछताछ की और ड्यूटी रॉस्टर भी देखा
मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारी से पूछा कि इस समय ड्यूटी पर कितने कर्मचारी होने चाहिए और कितनी सफ़ाई मशीन लगी हुई हैं, उनकी मॉनिटरिंग कैसे की जा रही है
नगर निगम के कर्मचारी ने बताया कि गुरुग्राम शहर में साफ़ सफ़ाई के लिए 13 गाडय़िां चल रही हैं, रात 10 बजे शुरू होता है सफ़ाई का कार्य
मुख्यमंत्री ने वहीं से फ़ोन पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त से भी बात की और साफ़ सफ़ाई व ड्यूटी रॉस्टर के बारे में पूछ ताछ की।
नगर निगम गुरुग्राम सेक्टर 39 में छापा मारने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए कार्यालय जा पहुँचे, जहाँ पर इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना हुआ है । उस सेंटर से गुरुग्राम की विभिन्न सडक़ों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जुड़े हुए हैं और उन कैमरों से सडक़ों की रात में मशीनों से हो रही साफ़ सफ़ाई को देखा जा सकता है ।