बिग बेकिंग: अब डीएस पटवालिया होंगे पंजाब के एडवोकेट जनरल
Big Baking: Now DS Patwalia will be the Advocate General of Punjab
Big Baking: Now DS Patwalia will be the Advocate General of Punjab: चंडीगढ़। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पंजाब सरकार ने नए एडवोकेट जनरल की घोषणा कर दी है। डीएस पटवालिया राज्य के नए एडवोकेट जनरल होंगे। इससे पहले चरणजीत सिंह सरकार ने एपीएस देयोल को एजी बनाया था, लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके खिलाफ उतर आए। यहां तक की सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में, एपीएस देयोल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। तब जाकर सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली।
चन्नी सरकार के बनते ही विवादों में रही एडवोकेट जनरल की पोस्ट पर शुक्रवार को पंजाब सरकार ने डीएस पटवालिया को एडवोकेट जनरल नियुक्त करने का आदेश जारी किया। चन्नी सरकार के कार्यकाल में एजी की यह दूसरी नियुक्ति है। चन्नी सरकार ने पहले पटवालिया को ही एडवोकेट जनरल नियुक्त करने की तैयारी की थी, लेकिन एपीएस देयोल को एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया था।
डीएस पटवालिया राज्य के 32 वें एडवोकेट जनरल होंगे। पंजाब के एडवोकेट जनरल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है और उनको कैबिनेट मंत्री के बराबर सुविधा मिलती है। पटवालिया संभवत: राज्य के सबसे सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरल हैं। डीएस पटवालिया सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज कुलदीप सिंह के बेटे हैं। इनकी माता मोहाली राजकीय महिला कालेज की प्रिंसिपल रह चुकी हैं। डीएस पटवालिया ने पंजाब यूनिवर्सिटी से 1998 में एलएलबी की थी। वे सिविल, क्रिमिनल,एजुकेशन व सर्विस ला के विशेषज्ञ हैं व उनकी गिनती तेजतर्रार वकीलों में की जाती है।