रूह कंपा देने वाली तस्वीर: हरियाणा में कार को ट्रक ने बुरी तरह रौंदा, फिर लाशें देख हिल गए लोग
Big Accident on KMP in Haryana
कोई हादसा अच्छे के लिए नहीं होता, जिंदगी तबाह हो जाती है| इस वक्त एक भयंकर हादसे की खबर हरियाणा से सामने आई है| जहां झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके में एक अर्टिगा टैक्सी को एक बेकाबू ट्रक ने बुरी तरह से रौंदकर रख दिया| जानकारी मिल रही है कि, हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है| इधर, हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है| पुलिस ने मृतकों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है और इस हादसे में आगे की जांच कर रही है|
KMP एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा.....
बताया जाता है कि, यह भयंकर हादसा KMP एक्सप्रेसवे पर हुआ| खुशी-खुशी अपने गंतव्य को जाते हुए टैक्सी में बैठे लोगों को यह अंदाजा नहीं था कि कुछ पलों में उनकी बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो जाएगी| बताते हैं कि, पीछे से आ रहा ट्रक अचानक बेकाबू हुआ और अर्टिगा टैक्सी में आ घुसा| ट्रक ने कितनी तेजी से अर्टिगा टैक्सी को रौंदा, इसका अंदाजा आप हादसे की तस्वीर देखकर साफ़ लगा सकते हैं| अर्टिगा टैक्सी एकदम पिच्ची उड़ गई है|
ट्रक चालक भाग गया ....
बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया है| जिसकी तलाश पुलिस कर रही है| आपको बतादें कि, यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि टैक्सी में बैठे लोग कहां से आकर कहां जा रहे थे| लेकिन बताया जाता है कि टैक्सी में बैठे लोग एक ही परिवार के थे|