स्वास्थ्य सचिव के साथ बेनजीता रही डाक्टरों की बैठक

स्वास्थ्य सचिव के साथ बेनजीता रही डाक्टरों की बैठक

स्वास्थ्य सचिव के साथ बेनजीता रही डाक्टरों की बैठक

स्वास्थ्य सचिव के साथ बेनजीता रही डाक्टरों की बैठक

सोमवार को हड़ताल पर अड़े, मांगे नहीं मानी तो मंगलवार से इमरजेंसी करेंगे बंद

चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी डाक्टरों ने सोमवार को हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य सचिव के साथ शुक्रवार की रात हुई बैठक बेनजीता रही है। जिसके चलते अब डाक्टर और सरकार आमने-सामने हो गए हैं।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर परमार के नेतृत्व में डाक्टरों के एक शिष्टमंडल की बैठक स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई लेकिन इस बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी। जिसके चलते डाक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और हड़ताल की तैयारियां शुरू कर दी है।
जसबीर परमार ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक लगाने, विशेषज्ञों के रिक्त पदों को बिना किसी देरी के भरने, पोस्ट ग्रेजुएशन पॉलिसी में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरयिाणा में विशेषज्ञ डाक्टरों के दो हजार पद मंजूर हैं। जिनमें से केवल सात सौ पद भरे हुए हैं और 1300 खाली हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की इस समय करीब तीन करोड़ जनसंख्या है। इस लिहाज से यहां 42 से 45 हजार लोगों पर एक विशेषज्ञ डाक्टर है।
परमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बनी है। सरकार ने अगर 13 दिसंबर तक मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो 14 दिसंबर से अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद कर दिया जाएगा।