Barabanki Bus-Truck Accident

भयानक हादसा: मौतों पर चीख-पुकार, बस और ट्रक में जोरदार टक्कर... देखें कहां हुआ यह सब

Barabanki-Bus-Truck-Acciden

Barabanki Bus-Truck Accident : वाकई हादसे जिंदगी तबाह कर देते हैं| आयेदिन अलग-अलग जगहों से हादसे सामने आते हैं और न जाने कितने लोगों की इस दौरान जान जा चुकी होती है| वहीं, अब हादसे की ताजी खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आई है| यहां गुरूवार सुबह एक ट्रक और कई लोगों से भरी एक बस में भीषण टक्कर हुई है और करीब 10 लोगों के मारे जाने की खबर है| इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल भी हैं| जहां इनमें से कइयों की हालत गंभीर है| घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है|

आमने-सामने से टक्कर हुई....

बताया जाता है कि, बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी, अपने गंतव्य तक जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इसमें सवार थे| उन्हें यह बिलकुल अंदाजा नहीं था कि अपने इस सफर के दौरान वह हादसे का शिकार होने वाले हैं| इधर, बस तड़के सुबह जब बाराबंकी क्षेत्र में पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक से अचानक टकरा गई| टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और बस दोनों को बुरी तरह से नुकसान हुआ| जहां इस दौरान बस में बैठे लोगों में कइयों ने अपनी जान गवां दी और कई बुरी तरह से घायल हो गए|

हादसे के बाद पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर ....

इस भयानक हादसे के बाद जहां मौके पर चीख-पुकार मच गई तो वहीं इस हादसे की सूचना जब पुलिस-प्रशासनिक टीम के पास पहुंची तो आलाधिकारी हादसे का जायजा लेने के लिए फौरन खुद मौके पर पहुंचे|

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया हादसे पर शोक .....

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की है| सीएम योगी ने हर संभव मदद की बात कही है| ध्यान रहे कि, इससे पहले भी बाराबंकी से कई हादसे सामने आ चुके हैं और इस दौरान कई लोगों की जान गई है| अभी हाल ही में बाराबंकी से एक भयंकर हादसे की खबर सामने आई थी| जिसमें सड़क किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी| इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे|