Badal Badal, who was Chief Minister for 5 times, is again in the fray

5 बार मुख्यमंत्री रहे बड़े बादल फिर मैदान में, देखें किस तरह से कर रहे प्रचार

Badal

Badal Badal, who was Chief Minister for 5 times, is again in the fray

बठिंडा। पंजाब के 5 बार सीएम रह चुके प्रकाश सिंह बादल 95 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं। 5 डिग्री के तापमान में सुबह से शाम तक अपने हलके लंबी के लोगों से मिलकर उनसे वोट मांग रहे हैं। 8 जनवरी को चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले वे 18 दिनों में 65 गांवों के लोगों से मिल चुके हैं। 72 गांव का टारगेट है।

    लंबी के बुजुर्गवार बड़े बादल को पाश के नाम से भी पुकारते हैं। चुनाव आयोग के निर्देश व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वे 8 दिनों के बाद रविवार को फिर से अपने हलके में एक्टिव हुए और अपने ओएसडी के साथ गांव घुमयारा सहित तीन अन्य गांव में गए। बड़े बादल की सक्रियता को देखते हुए यह चर्चा है कि लंबी से एक बार फिर वे चुनाव में उतर सकते हैं। लंबी सीट से कांग्रेस ने जगपाल सिंह अब्बुलखुराना व आप ने गुरमीत सिंह खुडिय़ां को उम्मीदवार बनाया है। शिअद भी जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा।

सुबह 10 बजे निकलते हैं शाम 4 बजे वापसी

प्रकाश सिंह बादल पिछले एक माह से प्रतिदिन अपने हलके के गांवों में सक्रिय हैं। एक दिन में चार से पांच गांव में जाने वाले प्रकाश सिंह बादल अब तक 65 गांव कवर कर चुके हैं। अपने दोनों ओएसडी के साथ वे सुबह 10 बजे निकलते हैं और शाम चार बजे तक लौट आते हैं। उनके अभिवादन के लिए सडक़ों पर 5 से 10 लोगों का ग्रुप खड़ा रहता है।

1957 में पहली बार विधायक बने

1957 में पहली बार विधायक व 1970 में पंजाब के सीएम बने।

1997 में पहली बार वे लंबी से चुनाव लड़े थे।

2007 में उन्हें 56282, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेशइंदर सिंह को 47095 व वोट मिले थे।

2012 व 2017 में उन्हें क्रमश 67999 व 66375 वोटें पड़े थे, जो निकटतम प्रतिद्वंदी से क्रमश: करीब 20 व 23 हजार ज्यादा थी।