भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर पार्टी से किया निषकाषित
भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर पार्टी से किया निषकाषित
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्टी क अधिकारिक प्रत्याशियों का विरोध करने वाले बागियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पांच बागियों को पार्टी से बाहर करने के बाद भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद ने ग्रांउड रिपोर्ट के आधार पर आज फिरे से छह बागियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी की सदस्यता से निषकाषित कर दिया है।
भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि हाईकमान से मंत्रणा और ग्रांउड से मिल रही रिपोर्ट के बाद वार्ड नंबर तीन से गोपाल अत्री, वार्ड नंबर आठ से सोहन सिंह, वार्ड नंबर 15 से सुरेश गुप्ता, वार्ड नंबर 21 से सुनीता शर्मा, वार्ड नंबर 17 से कुलमीत सिंह सोढी तथा वार्ड नंबर 35 से जेजे सिंह को छह साल क लिए निष्काषित कर दिया गया है।