भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

भाजपा ने बागियों को दिखाया बाहर का रास्ता

छह साल के लिए पांच को किया निष्काषित

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लडऩे वाले पांच बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद ने वार्ड नंबर नौ से बागी होकर चुनाव लड़ रहे गुरप्रीत सिंह हैप्पी, बीस नंबर वार्ड से कृपा नंद ठाकुर, वार्ड नंबर 26 से नरेंद्र चौधरी तथा वार्ड नंबर 32 से मुकेश गोयल तथा अश्वनी गुप्ता के आचरण को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए कार्रवाई की है। जिसके चलते उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निषकाषित कर दिया गया है। कैलाश जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान कई नेता बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे थे। जिनमें से कई बागियों ने नाम वापस ले लिया। इसके बावजूद उक्त पांच ने नाम वापस नहीं लिया था। यह अभी भी पार्टी के अधिकारिक प्रत्याशियों के विरोध में काम कर रहे थे। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।