BJP fielded industrialist Sanjeev Vashisht in Mohali
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

भाजपा ने मोहाली में उद्योगपति संजीव वशिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा

भाजपा ने मोहाली में उद्योगपति संजीव वशिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा

BJP fielded industrialist Sanjeev Vashisht in Mohali

टिकट मिलने पर जताई खुशी, साथ ही अपनी जीत का किया दावा

मोहाली। भारतीय जनता पार्टी ने उद्योगपति एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य संजीव वशिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने टिकट के लिए पार्टी का धन्यवाद किया। साथ ही दावा किया कि वह यह सीट जीतकर अपनी पार्टी को मजबूत बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक विधानसभा हलका मोहाली में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था।

इसको लेकर इलाके में कई तरह के कयास चल रहे थे। वीरवार दोपहर भाजपा दवारा जारी की गई दूसरी सूची में मोहाली विधानसभा हलका हलका से संजीव व‌शिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा नेता और समर्थक फेज-3बी2 में उनके दफ्तर के बाहर जुटे। साथ ही ढोल की थाप पर भंगड़े डाले गए है। भाजपा नेताओं की माने तो इस बार मुकाबला रोमांचक होगा। क्योंकि यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने हिंदू चेहरे पर दाव खेला है। इस चीज को भाजपा भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

 संजीव वशिष्ट भले ही स्थानीय है। लेकिन लके की राजनीति में करीब एक साल पहले हुए नगर गिनम चुनाव के समय से सक्रिय है। इस दौरान पहली बार भाजपा और अकाली दल ने अलग होकर चुनाव लड़ा था। भले ही पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। लेकिन इसी बहाने उनका संपर्क पूरे इलाके में हो गया था। इसके अलावा काफी समय उन्होंने अपना दफ्तर फेज-3बी2 में बनाया हआ। जहां पर अपने समर्थकों से मीटिंग व लोगों की समस्याओं को सुनते ‌थे।