अभी दस दिन बाद तय होगा भाजपा का चुनाव मेनीफेस्टो
अभी दस दिन बाद तय होगा भाजपा का चुनाव मेनीफेस्टो
जनता की राय सर्वोपरि, मुद्दे राय आने के बाद करेंगे अलग
-बिजली,पानी, सीवरेज, सड़क, पार्क, साफ-सफाई आदि से ही जुड़े होंगे सुझाव, इसी से तैयार होगा मैनीफेस्टो
चंडीगढ़, 29 नवंबर (साजन शर्मा)
नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा खुद बखुद मैनीफेस्टो नहीं बनाना चाहती बल्कि इसके लिए जनता से सुझाव मांगे गए हैं। शहर में 100 जगह पर सुझाव पेटियां रखी गई हैं जिनमें अभी जनता के बड़ी तादाद में सुझाव पहुंच रहे हैं। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि तो भाजपा के सैक्टर && स्थित दफ्तर तक में सुझाव लेकर पहुंच रहे हैं। अभी चुनाव घोषणापत्र तैयार करने में भाजपा को कम से कम 10 दिन और लगेंगे।
इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी में घोषणापत्र तैयार करने की जिम्मेदारी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता धीरेंद्र तायल को सौंपी गई है। धीरेंद्र तायल के मुताबिक जनता की राय सर्वोपरि है लिहाजा जनता से फीडबैक लेकर ही घोषणापत्र तैयार होगा। उनके अनुसार 100 जगह पर रखी गई पेटिकाओं में बड़ी तादाद में लोगों के रिस्पांस पहुंच रहे हैं। व्यापार मंडल से जुड़े लोग तो भाजपा के सैक्टर && दफतर तक अपने सुझाव देने पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि घोषणापत्र तैयार करने में अभी 10 दिन का वक्त इसलिए लगेगा क्योंकि इन सुझावों को अलग अलग करना है। बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज, सफाई, पार्क इत्यादि को लेकर सुझाव आएंगे। इन्हें घोषणापत्र में इस मश्विरे व राय के अनुसार रखा जाएगा।