भाजपा अध्यक्ष सूद ने खिलाडियों को दी सुभकामना
भाजपा अध्यक्ष सूद ने खिलाडियों को दी सुभकामना
चंडीगढ़। रोपड़ और मलोया के बीच हुए कबड्डी मेंच के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सूद ने सर्वप्रथम कबड्डी के मैच में रोपड़ और मलोया की महिला खिलाडियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभ कामनाएं प्रदान की और मैदान में सिक्का उछाल कर मैच की शुरुआत की |
इसके बाद उन्होंने शीतला माता मंदिर के समीप वाले मैदान में आयोजित हो रही वालीबाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों के साथ मिलकर उनका हौसला बढाया | हलकी हलकी बरसात होने के बावजूद खिलाडियों के जोश में कोई कमी नहीं थी इन प्रतिस्पधाओं में विभिन्न भार, आयु की अलग अलग प्रतिस्पर्धा को करवाया गया |
इसके उपरान्त सूद ने इ डब्लू एस मकान मलोया के समीप पड़ते मैदान में क्रिकेट मैच का विधिवत उद्घाटन किया और टीमों के खिलाडियों के साथ परिचय किया | इस मौके पर उन्होंने खेल के मैदान के बीचों बीच जाकर खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेला और शानदार बाउंड्री मारकर खूब तालियाँ बटोरी |