BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया, यह बड़ी बीमारी बनी चिंता का विषय
BCCI President Sourav Ganguly hospitalized
BCCI President Sourav Ganguly hospitalized : इस वक्त बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता (Kolkata) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है| जहां डॉक्टरों की निगरानी उनपर लगातार जारी है| दरअसल, सौरव गांगुली बेहद घातक बीमारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं| जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है|
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजें लग चुकी हैं ....
बताया जाता है कि, बीते सोमवार को सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट किया गया| वहीं, जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो गांगुली कोरोना पॉजिटिव निकले| सौरव गांगुली की कोरोना रिपोर्ट तब पॉजिटिव आई है जब वह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजें लगवा चुके हैं| इधर, अभी यह पता नहीं चल सका है कि सौरव गांगुली में पाया गया कोरोना वायरस ओमीक्रॉन है कि नहीं? बरहाल, इसका पता लगाने के लिए सौरव गांगुली का सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है| बतादें कि, इन दिनों कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं|
सौरव गांगुली को आ चुका है हार्ट अटैक ....
ध्यान रहे कि, इससे पहले भी खराब तबीयत होने के कारण सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था| यह तब की बात है जब उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था| हालांकि, यह हार्ट अटैक ज्यादा घातक नहीं था, जिसके चलते अस्पताल से कुछ दिन इलाज चलते के बाद सौरव गांगुली ठीक हो गए थे और अपना लगातार कामकाज संभाल रहे थे लेकिन अब कोरोना हो जाने के चलते उनके काम में फिर से रुकावट आ गई है|
ओमीक्रॉन वैरियंट मचा रहा कहर ...
देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना का नया वैरियंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है, भारत में भी 600 से ज्यादा ओमिक्रान के केस आ चुके हैं कई हेल्थ एक्सपर्ट इसे कोरोना की तीसरी लहर तक बता रहे हैं| बतादें कि, भारत में अबतक ओमीक्रॉन के 653 केस हैं| यह देश के 21 राज्यों में फ़ैल चुका है|