24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी अवधेश मिश्रा की बाबुल
मुंबई। Awadhesh Mishra: भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की आने वाली फिल्म बाबुल 24 दिसंबर को रिलीज होगी।
वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी फ़िल्म बाबुल का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज किया गया था। यह फिल्म 24 दिसंबर से संपूर्ण भारत मे प्रदर्शन के लिये तैयार है। रिलीज की घोषणा के साथ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें बाप और बेटियों के बीच के प्यार को दर्शाया गया है।
फिल्म बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म बाबुल को अवधेश मिश्रा ने जिस तरह से लिखा और पिक्चराइज़ किया है, वो वास्तव में प्रशंसा के काबिल है।
अवधेश मिश्रा ने इसका बखूबी निर्देशन किया है और प्रभावी अदाकारी भी की है। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी और एक सन्देश भी देगी। ये फिल्म हम 24 दिसंबर को सम्पूर्ण भारत मे रिलीज कर रहे हैं। आप सभी से अपील है कि फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखे और इसे अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दें।
इस फ़िल्म को लेकर अवधेश मिश्रा भी बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि फर्स्ट लुक को जिस तरह की अद्भुत प्रतिक्रिया मिली थी। वैसे आप सभी फिल्म अपना आशीर्वाद दे। मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं कि फ़िल्म प्रदर्शन को तैयार है।
गौवर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और निर्देशक अवधेश मिश्रा का है। केंद्रीय भूमिका में अवधेश मिश्रा, भोजपुरी की ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी, शशि रंजन, अनीता रावत और देव सिंह हैं।