आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने किया बड़ा 'कांड', अब एशेज से पहले छोड़नी पड़ी कप्तानी
आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने किया बड़ा 'कांड', अब एशेज से पहले छोड़नी पड़ी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. टिम पेन पर लड़की को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. टिम पेन ने साल 2017 में एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी और इसके साथ उन्होंने गंदे मैसेज भी उसे सेंड किए थे. ये मैसेज वायरल होने के बाद अब टिम पेन को एशेज सीरीज से पहले कप्तानी छोड़नी पड़ी है. बता दें 17 नवंबर को ही एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का ऐलान हुआ था जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में थी लेकिन अब टीम में उनकी जगह भी मुश्किल है. टिम पेन की जगह तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि मार्नस लाबुशेन भी इस रेस में बताए जा रहे हैं.
2018 में स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग केस में फंसने के बाद टिम पेन की साफ सुथरी छवि देखकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन अब वो खुद ही बड़े केस में फंस गए हैं. टिम पेन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि वो अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगते हैं और अपने पद से इस्तीफा देते हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन ने भी टिम पेन के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चेयरमैन ने कहा, ‘टिम ने अपने और परिवार के हितों को देखते हुए टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. बोर्ड उनके इस्तीफे को स्वीकार करता है.’
टीम में बने रहना चाहते हैं टिम पेन
टिम पेन ने मीडिया के सामने ये बात कबूली कि उन्होंने 2017 में एक महिला को अश्लील मैसेज किया था. टिम पेन ये बताते हुए रो पड़े और कहा कि वो ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानी छोड़ रहे हैं. हालांकि टिम पेन ने कहा कि वो टीम में बरकरार रहना चाहते हैं. टिम पेन ने कहा, ‘4 साल पहले मैंने एक सहकर्मी महिला को अश्लील मैसेज किया था. उस मामले की जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा था और मैंने पूरी जांच प्रक्रिया में हिस्सा लिया. जांच के वक्त क्रिकेट तस्मानिया ने पाया कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. हालांकि जब वो घटना हुई थी तो मैंने माफी मांगी थी. मैंने अपनी पत्नी और परिवार से भी माफी मांगी थी.’
टिम पेन ने मांगी फैंस से माफी
टिम पेन ने क्रिकेट की छवि बिगाड़ने के लिए सभी फैंस और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से माफी मांगी है. टिम पेन ने कहा, ‘मैंने खेल की छवि को नुकसान पहुंचाया है इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरा कप्तानी के पद पर बने रहना सही होगा. इसलिए मैं तुरंत इस्तीफा दे रहा हूं. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे खास लम्हा रहा. मैं सभी फैंस और अपने साथी खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं.’