Punjab, UP सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कब? जानिए यह बड़ी खबर
Assembly Election in Five States Dates
इन दिनों देश में विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है और इसे लेकर जोरदार रणनीति बन रही है| दरअसल, आने वाले समय में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है| पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर जैसे राज्य शामिल हैं| इधर, इस विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी नजर आ रही है तो वहीं विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला चुनाव आयोग लगातार मंथन कर रहा है| चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने को लेकर काफी सोच-विचार में है|
बतादें कि, विधानसभा चुनाव की इस कड़ी के बीच कोरोना का प्रकोप भी खूब फैल गया है, इसलिए चुनाव आयोग इसे देखते हुए ही चुनाव की तारीखों को लेकर फैसला लेगा| हालांकि, चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को समय पर ही कराने की ओर कदम बढ़ा रहा है| ध्यान रहे कि पिछले दिनों चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश का दौरा करने के बाद कहा था कि सभी राजनीतिक दल समय पर ही कोरोना प्रोटोकॉल के साथ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं|
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ अहम बैठक .....
बतादें कि, चुनाव आयोग आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करने जा रहा है| यह बैठक कोरोना वायरस और वैक्सीनेशन से जुड़ी स्थिति की समीक्षा पर हो रही है| इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण चुनाव आयोग को कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इस बैठक में नीति आयोग सदस्य वीके पॉल भी शामिल रहने वाले हैं| ऐसा माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद चुनाव आयोग पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों पर फैसला ले सकता है।
विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर खबर यह भी...
इधर, सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग आयोग द्वारा अगले चार से पांच दिनों के अंदर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है|
पीएम मोदी लगातार दौरे पर....
बतादें कि, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो सभी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी कुछ ज्यादा ही तेज दिख रही है| पीएम मोदी खुद मैदान में उतरे हुए हैं और इन राज्यों को चुनाव के एन समय कई सौगातें दिए जा रहे हैं| उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य जहां बीजेपी की ही सत्ता है, पीएम मोदी पिछले कुछ ही दिनों में यहां कई दौरे कर चुके हैं|
लेकिन पंजाब दौरे के दौरान PM मोदी फंस गए ....
बतादें कि, बीते बुधवार को पंजाब से उस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आई, जब पीएम मोदी को फ्लाईओवर पर ही रोक लिया गया| कम से कम 15 से 20 मिनट पीएम मोदी हुसैनीवाला के नजदीक फ्लाईओवर पर फंसे रहे| आखिरकार पीएम मोदी को अपने काफिले सहित वापस दिल्ली के लिए लौटना पड़ा| यह घटना पीएम मोदी की सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है| कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के लिए ये 15 से 20 मिनट खतरे के मिनट थे| खुद पीएम मोदी जब दिल्ली लौटते वक्त जब बठिंडा एयर पोर्ट पर पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक बड़ी बात उन्होंने कही| पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि ''अपने सीएम को मेरा धन्यवाद देना कि मैं जिन्दा लौट पाया हूं''.
बतादें कि, पंजाब के फिरोज़पुर में एक बड़ी रैली आयोजित की गई थी, रैली को पीएम मोदी संबोधित करने वाले थे| लेकिन खराब मौसम की वजह से वह हेलिकॉप्टर से फिरोज़पुर पहुंचने में असफल रहे, इसलिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ सड़क के रास्ते फिरोज़पुर के लिए निकल पड़े लेकिन बीच रास्ते हुसैनीवाला के पास से ही वह आगे नहीं बढ़ पाए और उल्टे पांव लौटना पड़ा|