Haryana Politics: अशोक तंवर TMC में शामिल, ममता बनर्जी बोलीं- मैं हरियाणा आना चाहती हूं
Ashok Tanwar joins Trinamool Congress
Ashok Tanwar joins Trinamool Congress : हरियाणा की राजनीति से ताल्लुक रखने वाले और कभी कांग्रेस में रहकर राहुल गांधी के करीबी रहे अशोक तंवर अब अपने नए राजनीतिक सफर की शुरुवात कर चुके हैं| अशोक तंवर मंगलवार शाम तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए| तंवर ने दिल्ली में पार्टी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थामा|
टीएमसी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता अशोक तंवर ने कहा कि आज एक ही नेता है जो भाजपा को हरा सकता है। वह नेता हैं ममता बनर्जी। बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को हरा चुकी हैं| मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के साथ विपक्ष को आने और 2024 में भाजपा को हराने की जरूरत है|
ममता क्या बोलीं?
ममता बनर्जी ने कहा कि अशोक तंवर आज तृणमूल में शामिल हुए हैं। अशोक तंवर जितनी जल्दी मुझे हरियाणा बुलाएंगे उतनी जल्दी मैं जाऊंगी। हरियाणा दूर नहीं है, दिल्ली में मेरे घर के नज़दीक है। बीजेपी को हराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है... जय हिंदुस्तान, जय हरियाणा, जय बांग्ला, जय गोवा। राम राम!
कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद दिल्ली में टीएमसी में शामिल......
टीएमसी में शामिल.होने के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं देश के विकास के लिए काम करूंगा| आज देश में उनके जैसे व्यक्तित्व की जरूरत है जो देश को सही दिशा दे सके| दीदी ने ज़मीन पर उतरकर लड़ाई लड़ी है।