Aryan Khan Bail Granted
BREAKING

आर्यन खान ड्रग्स केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाहरुख खान के दिल का आज क्या हाल?

Aryan Khan Bail Granted

Aryan Khan Bail Granted

आर्यन खान ड्रग्स केस पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है| आर्यन खान ड्रग्स केस पर तीसरे दिन की सुनवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है| बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से आर्यन खान को जमानत दे दी (Aryan Khan Bail Granted) गई है| आर्यन खान के साथ-साथ उनके दोस्त मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत मिल गई है| बतादें कि, आर्यन खान आर्थर रोड केंद्रीय जेल में बंद थे|

आर्यन की जमानत पर मारे खूब हाथ-पैर....

बतादें कि, आर्यन खान की जमानत पर निचली अदालत में भी सुनवाई हुई थी लेकिन आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी थी और इसके बाद फिर आर्यन खान ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था| आर्यन खान ड्रग्स केस में अबतक तीन वकीलों ने पैरवी की| बॉम्बे हाईकोर्ट में देश के जाने-माने वकील मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की पैरवी की| मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान पर कोर्ट में ताबड़तोड़ दलीलें दीं और आखिरकार आर्यन खान को जमानत दिला दी|

अब आप इसी से साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की जमानत के लिए पूरी कोशिश लगा दी| आखिर, आज जब जमानत मिल गई है तो शाहरुख खान और आर्यन खान की मां गौरी खान के दिल को बड़ी राहत मिली है| अब उनका बेटा जेल से बाहर होगा, उनके साथ होगा|

NCB ने आखिरी दम तक किया जमानत का विरोध ....

NCB की तरफ से कोर्ट में यह पूरी कोशिश की गई कि आर्यन खान को जमानत न मिले| NCB ने आज भी कोर्ट में कई दलीलें पेश कीं और आर्यन की जमानत पर रोक लगाने का प्रयास किया| बतादें कि, NCB ने कहा कि था कि जमानत मिलने पर जांच प्रभावित होगी| आर्यन गवाहों, सबूतों से छेड़छाड़ करेगा|