Aryan Khan Bail Order Copy: जमानत तो मिली पर ऐसी सख्त शर्तों से घिर गए आर्यन खान, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पहले ही चेताया
Aryan Khan Bail Conditions
Aryan Khan Bail Order Copy : शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले आर्यन खान को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत तो मिल गई है लेकिन साथ ही आर्यन खान को चेतावनी भी दे दी गई है| दरअसल, बीते वीरवार को आर्यन खान पर जमानत देने का फैसला सुनाने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत आर्डर कॉपी भी जारी कर दी गई|
बतादें कि, जमानत आर्डर कॉपी के मुताबिक, आर्यन खान को 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी गई है| इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान पर जमानत के साथ कई शर्तों को लाद दिया है| बॉम्बे हाईकोर्ट ने इन शर्तों को लेकर साफ-साफ कहा है कि अगर आर्यन खान इन शर्तों का पालन करने में कोई भी कोताही बरतते हैं तो NCB त्वरित स्पेशल जज/कोर्ट से जमानत रद्द करने की अपील कर सकती है।
शर्तें क्या?
- किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं हुआ जायेगा, जो एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्रवाई के लिए बाध्य करती है|
- किसी भी सह-आरोपी या इस तरह की गतिविधि में शामिल में किसी भी व्यक्ति से किसी भी तरह से सम्पर्क नहीं रखा जाएगा|
- कोई भी ऐसा काम नहीं किया जाए जो कोर्ट की कार्यवाही और जांच को प्रभावित करे|
- न तो खुद और न ही किसी और के द्वारा गवाहों या सबूतों से छेड़छाड़ या उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की जाए
- अपना पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से स्पेशल कोर्ट में जमा करना होगा।
- स्पेशल कोर्ट में चल रही कार्यवाही के संबंधित किसी तरह का कुछ भी मीडिया, सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए|
- देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं, इसके लिए NDPS स्पेशल जज का आदेश जरुरी होगा|
- यदि ग्रेटर मुंबई से बाहर जाना है, तो पहले केस के जांच अधिकारी को इसकी सूचना देनी होगी। साथ ही जहां जा रहे हैं, उसकी पूरी योजना अधिकारी को सौंपनी होगी।
- हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच NCB के मुंबई दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी।
- केस से जुड़ी कोर्ट की हर कार्यवाही में शामिल होना होगा। जब तक कि कोई खास कारण न हो, छूट नहीं मिलेगी।
- जांच में हर प्रकार से सहयोग करना होगा। जब भी NCB का समन भेजा जाता है, पेश होना होगा।
- जब मामले में ट्रायल शुरू होगा तब किसी भी रूप में देरी करने की कोशिश नहीं होगी|