पंजाब में दांव पर दांव: ऑटो में बैठकर चालक के घर पहुंचे केजरीवाल, किया डिनर... दिल्ली में पूरे परिवार को खाने पर बुलाया
Arvind Kejriwal in Auto
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के लिए आम आदमी पार्टी काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है| आप मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली से पंजाब कई चक्कर लग चुके हैं और केजरीवाल के ऐलानों की लिस्ट बढ़ती जा रही है| ध्यान रहे कि बीते सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने मोगा पहुंचकर यहां से पंजाब की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान कर डाला| केजरीवाल ने पंजाब में आप की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर पंजाब की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने की बात कही| वहीं, फिर शाम को केजरीवाल लुधियाना पहुंचे, जहां वह ऑटो-टैक्सी व्यापार से जुड़े लोगों से रूबरू हुए|
यहां केजरीवाल ने कहा कि ऑटो-टैक्सी व्यापार से जुड़े लोगों की सारी समस्याओं को खत्म किया जाएगा| आप की सरकार उनके साथ मिलकर उनसे बातचीत कर पॉलिसी बनाएगी| केजरीवाल ने कहा ऑटो-टैक्सी व्यापार से जुड़े लोग सिर्फ इस व्यापार से जुडी समस्या के लिए नहीं बल्कि अपनी किसी भी समस्या के लिए डायरेक्ट उनसे मिल सकते हैं और वह उसका निपटारा करेंगे|
ऑटो में बैठ चालक के घर खाने पर पहुंचे....
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब एक ऑटो चालक ने अपने घर खाने पर बुलाया तो केजरीवाल ने हां कर दी| जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हरपाल चीमा के साथ ऑटो चालक के ऑटो में ही बैठ उसके घर पहुंचे और यहां पर डिनर किया| डिनर करने के बाद केजरीवाल ने भी ऑटो चालक और उसके परिवार को दिल्ली आकर उनके घर पर खाना खाने का निमंत्रण दिया|
केजरीवाल ने कहा कि, बहुत ही स्वादिष्ट भोजन था, इतने प्यार के लिए मैं ऑटो चालक दिलीप जी को धन्यवाद करता हूं और मैंने भी इनको निमंत्रण दिया है कि ये कभी भी अपने परिवार के साथ दिल्ली आए तो हमारे घर पर हमारे साथ खाना खाएं तो हमें अच्छा लगेगा|
वीडियो लिंक - https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1462819152448483331
खाना खाते हुए - https://twitter.com/AAPPunjab/status/1462830378519982082
ऑटो में बैठते हुए - https://twitter.com/AAPPunjab/status/1462812548919533571