देहरादून में रैली के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, बिना मास्क आए थे नजर
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

देहरादून में रैली के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, बिना मास्क आए थे नजर

देहरादून में रैली के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित

देहरादून में रैली के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, बिना मास्क आए थे नजर

देहरादून: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में चुनावी रैली की थी, जिसमें समर्थकों की भी भारी भीड़ उमड़ी थी. केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं. केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

कोरोना के लक्षणों को देखते हुए केजरीवाल ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। लोगों से अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट कराएं. आपको बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को लखनऊ में एक रैली की थी। इस साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आप भी वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ने के मूड में है.

देहरादून के परेड ग्राउंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपने चेहरे पर मास्क तक नहीं लगाया था. अब केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेचैनी भी बढ़ गई है. चिंता की बात यह है कि उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उत्तराखंड में सोमवार को 189 नए कोरोना मरीज मिले और 104 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या तीन लाख 45 हजार 653 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में 71, पौड़ी में 44, यूएस नगर में 22, नैनीताल में 18, हरिद्वार में 12, अल्मोड़ा में नौ, चमोली, चंपावत, उत्तरकाशी में एक जबकि पिथौरागढ़ में छह और चार टिहरी में। मरीज मिले हैं। विभिन्न जिलों में 104 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 523 हो गई।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के विभिन्न लैब से 15 हजार से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट आई, जबकि 17 हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.22 फीसदी है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.88 फीसदी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. देहरादून में एक्टिव मरीजों की संख्या 236 और नैनीताल में 140 हो गई है।

ऋषिकेश में एक बार फिर कोरोना बम धमाका हुआ है. नया साल मनाने के लिए ऋषिनगरी की गंगा घाटी पहुंचे 28 पर्यटकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और राजस्थान के रहने वाले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए रूप ओमाइक्रोन ने एक तरफ कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं।

इससे राज्य सरकार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नया साल मनाने के लिए एक साथ आए 28 पर्यटकों की कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव है. यमकेश्वर प्रखंड के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और राजस्थान के रहने वाले हैं.

बताया कि उनकी कोरोना जांच 31 दिसंबर को की गई थी। नए साल पर घूमने आए सभी सैलानी जश्न मनाकर घर लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। मामले में संबंधित थाना व स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. होटल, जंगल कैंप और होम स्टे जहां संक्रमित पर्यटक ठहरे थे, वहां के सभी कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.