Arrest warrant issued against Simarjit Bains in the old case of breaking Corona guidelines
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

कोरोना गाइडलाइन तोडऩे के पुराने मामले में सिमरजीत बैंस के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

कोरोना गाइडलाइन तोडऩे के पुराने मामले में सिमरजीत बैंस के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी

Arrest warrant issued against Simarjit Bains in the old case of breaking Corona guidelines

लुधियाना। अगले महीने पंजाब में विधानसभा चुनाव मतदान हैं और लुधियाना जिले के आतमनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिरमजीत सिंह बैंस एक और विवाद में फंस गए हैं। दुष्कर्म केस के बाद अब अतिरिक्त चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट ने सवा साल पुराने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में उनके अरेस्ट वारंट जारी कर दिए हैं। विधायक बैंस की तरफ से 11 अगस्त 2020 को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया था। इसी दौरान थाना डिवीजन नंबर 5 में पुलिस ने 200 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था।

यह मामला अतिरिक्त चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट हरसिमरजीत सिंह की अदालत में चल रहा था। आरोप हैं कि बैंस ने इस धरना प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई थीं। इस मामले में विधायक बैंस अदालत में पेश नहीं हो रहे थे, तभी यह वारंट जारी किए गए हैं। विधायक बैंस के खिलाफ 28 जनवरी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। हालांकि अदालत ने उनके भाई की अर्जी को स्वीकार कर लिया और उन्हें पेशी के लिए व्यक्तिगत रूप से छूट दे दी।

विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ पहले से दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है। उनके समेत 7 लोगों के खिलाफ साजिश के तहत दुष्कर्म, छेड़छाड़ तथा धमकाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अदालत के निर्देश पर लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने यह कार्रवाई की। अन्य आरोपियों की पहचान कोट मंगल सिंह की गली नंबर 5 निवासी कर्मजीत सिंह, परमजीत सिंह, जसबीर कौर, ईशर नगर मेन रोड निवासी बलजिंदर कौर, ईशर नगर की गली नंबर 6 निवासी सुखचैन सिंह तथा पीए गोगी शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने ईशर नगर निवासी 44 वर्षीय महिला की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिए हैं और इसके बाद बैंस के गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। मगर उनकी तरफ से केस दूसरे जिले में सुनने के लिए अर्जी दी हुई है।

कोरोना की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी। इसी दौरान पहला लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया गया था। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के आरोप में पुलिस की तरफ से आज तक 200 से भी ज्यादा मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। मगर अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मगर यह पहला मामला है, जिसमें कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उ?ाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हों। वहीं विधायक सिमरजीत सिंह बैंस का कहना है कि मुझे अभी कोई वारंट नहीं मिला है। मैं अदालत के आदेश का सम्मान करता हूं। कानून प्रक्रिया के तहत हम अपनी बात रखेंगे।