पंजाब: आखिर अरूसा आलम ने तोड़ी चुप्पी, कैप्टन अमरिंदर और अपने बारे में कुछ ऐसा कहा?
Aroosa Alam News
Aroosa Alam News : पंजाब में इन दिनों कांग्रेस से कैप्टन की लड़ाई के बीच एक और मामला गरमाया हुआ है| मामला है पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) का| अरूसा आलम को कैप्टन का करीबी बताते हुए कैप्टन पर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं| कैप्टन के साथ-साथ अरूसा आलम पर भी कई आरोप लग रहे हैं| फिलहाल, इस सबके बीच अब अरूसा आलम ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और यह जो कुछ भी हो रहा है उसपर खुलकर बातचीत की है|
दरअसल, आजतक से बात करते हुए अरूसा आलम ने अपने ऊपर लगाए जा रहे सभी प्रकार के आरोपों को सिरे से खारिज किया है| पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने अरूसा आलम का आईएसआई (ISI) से कनेक्शन की जांच करने की जो बात कही है, इसपर अरूसा आलम ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी आईएसआई के साथ काम नहीं किया| आईएसआई से उनका कोई संबंध नहीं है| इसके लिए वह हर जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं| वह हर प्रकार की जांच में सहयोग करेंगी|
कैप्टन से संबंध के बारे में.....
कैप्टन और अरूसा आलम पर यह भी बात खूब उछल रही है कि दोनों के बीच संबंध बेहद करीबी वाले हैं| इस बात पर अरूसा आलम का कहना है कि कैप्टन एक अच्छे व्यक्ति हैं| वह अच्छाइयों से भरे हुए हैं| हम एक अच्छे मित्र हैं| इसपर भी जिसको जो जांच करनी है कर सकता है| मैं जांच के लिए खुशी-खुशी तैयार हूं| मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है|
नवजोत कौर के गंभीर आरोपों पर ...
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी कैप्टन अमरिंदर पर अरूसा आलम को लेकर हमलावर हैं साथ ही दोनों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही हैं| अभी हाल ही में नवजोत कौर ने कहा था कि कैप्टन की जितनी उम्र बची है, वह अरुसा आलम के पास चले जाएं| एन्जॉय करें.... अरे अरूसा आलम इतने पैसे लेके वह पंजाब से गई है| कैप्टन भी तो उन पैसों का इस्तेमाल करें| दरअसल, नवजोत कौर ने आरोप लगाया कि अरुसा आलम और उसका बेटा पंजाब से पैसा लेकर दुबई चले गए हैं| नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब में कोई भी पोस्टिंग अरुसा आलम के बिना नहीं होती थी| अरुसा आलम को गिफ्ट दिए जाते थे | खूब कैश दिया जाता था| पंजाब पुलिस की कोई बड़ी पोस्टिंग अरुसा आलम के बिना नहीं हुई|
नवजोत कौर के इन आरोपों पर अरूसा आलम ने कहा कि नवजोत कौर अपना देखें, वह खुद भ्रष्टाचार से घिरी हुई हैं| अरूसा आलम ने यहां तक कह दिया कि जब कोई जांच करेगा तो नवजोत कौर का भ्रष्टाचार खुद पे खुद सबके सामने आ जायेगा| इसके साथ ही अरूसा आलम ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को भी घेरे में लिया| अरूसा आलम ने कहा कि कैप्टन की यह अच्छाई है कि उन्होंने मुस्तफा की बीवी को मंत्री बनाया| इसी बीच अरूसा आलम ने मोहम्मद मुस्तफा पर बड़ा आरोप भी लगाया| मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा ने उनसे एक बार कहा था कि बहन मुझे डीजीपी बनवा दो| फ़िक्र मत करो| खूब माल आएगा| हम मजे करेंगे| हम खूब पैसा बनाएंगे|