चंडीगढ़ में किसी भी नवनिर्वाचित पार्षद को दल बदलने से पहले त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए : प्रेम गर्ग
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

चंडीगढ़ में किसी भी नवनिर्वाचित पार्षद को दल बदलने से पहले त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए : प्रेम गर्ग

हम सब हैं एक परिवार। आप के पार्षद आप अध्यक्ष प्रेम गर्ग के साथ।

चंडीगढ़ में किसी भी नवनिर्वाचित पार्षद को दल बदलने से पहले त्यागपत्र देकर दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए :

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा है कि अगर कोई भी नवनिर्वाचित पार्षद अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाता है या मेयर पद के उम्मीदबार को बिना अपनी पार्टी की अनुमति के क्रॉस वोटिंग करता है तो ये अधर्म है और जनता के साथ विश्वासघात है।
श्री दविंदर बबला की पत्नी श्रीमती हरप्रीत बबला के पार्षद चुने जाने के तुरंत बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने पर आम आदमी पार्टी ने यह माँग की है के चंडीगढ़ की जनता से सर्वे किया जाए और अलग अलग समाचार पत्रों  और चैनलों से पत्रकार भाई चंडीगढ़ के लोगों से ये पूछें के क्या श्रीमती हरप्रीत बावला का भाजपा में जाने का यह क़दम ठीक है या गलता है और क्या भाजपा दल बदल करवाकर चंडीगढ़ की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है या नहीं। अगर चंडीगढ़ में में दस में से आठ लोग इस बात को ग़लत कहते हैं तो श्रीमती हरप्रीत बबला को अपनी पार्षद की सीट छोड़कर दोबारा से भाजपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ना चाहिए और दोबारा जीतकर नगर निगम में आना चाहिए। 
प्रेम गर्ग  गर्ग ने यह भी माँग की है कि मेयर का चुनाव सीक्रेट बैलेट की जगह, विधानसभा और संसद की तरह ओपन वोटिंग से होना चाहिए। ताकि पार्षदों की ख़रीद फ़रोख़्त पर रोक लग सके।