आज से गरीब परिवारों के लिए अंतोदय योजना की शुरुआत
आज से गरीब परिवारों के लिए अंतोदय योजना की शुरुआत
सीएम मनोहरलाल ने बताया, पहले चरण में जिला व ब्लॉक स्तर पर लगेंगे २५ स्थानों पर मेले
-५० हजार से १ लाख की आमदनी वाले परिवारों का सर्वे कर इन्हें योजनाओं का लाभ देने की पहल
चंडीगढ़, २८ नवंबर (साजन शर्मा)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सरकार की ओर से गरीब परिवारों के लिए शुरू की जा रही मुख्यमंत्री अंतोद्य परिवार योजना की शुरुआत की घोषणा की। मनोहर लाल ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए यह योजना है जिसमें इन परिवारों की आय बढ़ाने के प्रयास किये जाएंगे। इनकी योग्यता देखकर इन्हें सरकार की ओर से आयोजित मेलों में विभिन्न तरह के काम कराने व अवसर देने के प्रयास किये जाएंगे। बैंकों से लोन दिलाकर इन्हें काम कराने का अवसर दिया जाएगा ताकि इनकी आय बढ़ सके और ये गरीबी रेखा से बाहर निकल सकें। मनोहरलाल ने बताया कि ५० हजार रुपये की आय वाले हरियाणा में ३८ हजार परिवार हैं जबकि १ लाख की आय वाले ३.२५ लाख परिवारों का सर्वे में पता लगाया गया है। इनकी आय दुगनी करने का सरकार का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि कई पात्र लोग अभी राज्य व केंद्र की ओर से जारी स्कीमों का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा ताकि इन्हें काम करने में संसाधनों की कमी न आए। एक लाख तक की आमदनी वाले १.५ लाख परिवार योजना के पहले चरण में लिये जाएंगे। इन्हें राज्य में २५ जगह पर आयोजित होने जा रहे मेलों में जानकारी प्रदान की जाएगी और इनके इंटरव्यू लेकर बताया जाएगा कि वह कौन कौन से काम कर सकते हैं। बैंक केअधिकारी भी मौके पर मौजूद होंगे। इनके काम के अनुरूप इन्हें लोन प्रदान किया जाएगा ताकि यह अपनी आय में इजाफा कर सकें।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर रविवार को हरियाणा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने यह जानकारी सांझा की। योजना कल २९ दिसंबर से शुरू होने जा रही है। हर बलॉक में ऐसा कैंप लगेगा लेकिन कल से २५ जगह पर इन मेलों की शुरुआत होगी और यह तीन दिन तक चलेंगे। यहां लोकल स्तर पर जिले की ओर से बनी कमेटियां इनकी काम ढूंढने और पात्रता का पता लगाने में मदद करेंगी। इसमें कितनी सफलता या कठिनाई पेश आती है, सुझावों के आधार पर इसे आगामी मेलों में ठीक किया जाएगा। इसके बाद का शिड्यूल तीन दिन बाद जारी किया जाएगा। बैंकों, बेनेफिशरीज व जिला प्रशासन को यह जानकारी भेज दी गई है। वैसे ऐसी कुल ५० योजनाएं हैं लेकिन व्यकितगत तौर पर ४२ योजनाएं हैं जिनका लाभार्थी को लाभ मिलेगा। इस इनकम ग्रुप के एससी, बीसी व दिव्यांगों को इसमें शामिल किया गया है। बैंक अधिकारी सिबिल स्कोर देखकर तय करेंगे कि लोन दिया जा सकता है या नहीं। अगर कोई दिककत होगी तो उसमें भी कुछ छूट प्रदान करने पर सरकार विचार करेगी। मेले में ही फाइनल फार्म जमा कराने का काउंटर होगा। जनवरी तक दूसरा कैंप आयोजित करने की योजना है। १ लाख लोगों को प्राथमिक चरण में योजनाओं का लाभ मिले, इसे लक्ष्य मानकर चला जा रहा है।
परिवार पहचान पत्र के जरिये पकड़ में आएंगे योजनाओं का लाभ लेने वाले अयोग्य व्यकित
मुखयमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि परिवार पहचान पत्र के जरिये किसी भी घर की इनकम का जल्द पूरा डाटा उनके पास होगा। कुल ७० लाख परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनना है। इसमें फिलहाल ६५ लाख रजिस्टर्ड हो चुके हैं। बाकि ५ लाख जल्द रजिस्टर्ड हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल नीति आयोग के आंकड़ों अनुसार १२ प्रतिशत लोग राज्य में गरीबी रेखा से नीचे हैं।