Another setback to Congress in Punjab, Pangrain chairman Lali Majithia quits, may join BJP

पंजाब में कांग्रेस को फिर झटका, पनग्रेन के चेयरमैन लाली मजीठिया ने पद छोड़ा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

पंजाब में कांग्रेस को फिर झटका, पनग्रेन के चेयरमैन लाली मजीठिया ने पद छोड़ा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Another setback to Congress in Punjab, Pangrain chairman Lali Majithia quits, may join BJP

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। माझा इलाके के दिग्गज नेता लाली मजीठिया ने पनग्रेन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। लाली मजीठिया ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ निजी कारणों की वजह से उन्होंने पद छोड़ा है।

हालांकि चर्चा यह है कि कांग्रेस में चल रहे सत्ता के संघर्ष को देखते हुए लाली मजीठिया ने यह कदम उठाया है। अब वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बातचीत में उन्होंने भाजपा में शामिल होने और चुनाव लडऩे के बारे में अभी कोई बात नहीं की।

लाली मजीठिया ने कहा कि वह मौजूदा सरकार में संतुष्ट नहीं थे। इस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। पंजाब में अगला विधानसभा चुनाव लडऩे के बारे में पूछे जाने पर लाली मजीठिया ने कहा कि यह चुनाव का समय आने पर देखेंगे। लाली मजीठिया माझा के दिग्गज कांग्रेसी नेता माने जाते हैं। वह अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मजीठा विस क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि माझा इलाके में इस वक्त कांग्रेस से डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर बाजवा और सुख सरकारिया का तिकड़ी का दबदबा है।

पंजाब में कांग्रेस की हालत दिन ब दिन चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। इससे पहले पूर्व मंत्री और गुरुहरसहाय से विधायक राणा गुरमीत सोढी, कादियां से विधायक फतेहजंग बाजवा और श्री हरगोबिंदपुर से विधायक बलविंदर लाडी कांग्रेस छोड़ चुके हैं। इन तीनों नेताओं ने भाजपा जॉइन कर ली है।