चंडीगढ़ में पत्रकार के खिलाफ एक और किया मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पत्रकार के खिलाफ एक और किया मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पत्रकार के खिलाफ एक और किया मामला दर्ज

चंडीगढ़ में पत्रकार के खिलाफ एक और किया मामला दर्ज

चंडीगढ़। थाना 17 पुलिस ने हत्या के मामले में शिकायतकर्ता को गवाही  ना देने पर धमकी देने के मामले में आरोपी संजीव महाजन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक खरड़ के रहने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को जेल में बंद आरोपी संजीव महाजन की हाईकोर्ट में सुनवाई थी। पुलिस ने दलील देते हुए कहा कि कुछ साल पहले सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड के पास हुए मर्डर मामले में शिकायतकर्ता गवाह को बुड़ैल जेल से धमकी मिली है। हत्या मामले में आरोपी विकास राठी की गवाही ना दें। जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले सेक्टर 17 स्थित बस स्टैंड के पास हरियाणा के जिला जींद के रहने वाले आरोपियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे धमकी मिली कि अगर विकास राठी के खिलाफ गवाही दी तो जान से मार देंगे। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह 13 दिसंबर को स्टेटस रिपोर्ट पेश करें। जिसकी शिकायत थाना 17 पुलिस को दी गई थी। थाना 17 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संजीव महाजन के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी संजीव महाजन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सेक्टर 37 स्थित एक कोठी हड़पने के आरोप का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था। और 1 मार्च 2021 को आरोपी महाजन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके चलते मामंले में पुलिस ने थाना 31 के पूर्व प्रभारी राजदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था।