Another MLA resigns from UP BJP

BJP से ये कैसी भागम भाग? UP में जमकर टूट रही पार्टी... अब एक और विधायक ने दिया इस्तीफा

Another MLA resigns from UP BJP

Another MLA resigns from UP BJP

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव- 2022 का शेड्यूल क्या जारी किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी झटके पे झटके खाने लगी| पार्टी से नेताओं की भागम भाग शुरू हो गई है और यह सिलसिला थम नहीं रहा है| तीन दिन के अंदर उत्तर प्रदेश बीजेपी के बड़े चेहरे माने जाने वाले कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है| बतादें कि, वीरवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी से एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है| फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधानसभा सीट से विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने बीजेपी छोड़ दी है| इसके साथ ही डॉ मुकेश वर्मा ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी मढ़ें हैं|


 
ट्विटर पर शेयर किया इस्तीफा.....

बतादें कि, मुकेश वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस्तीफा पत्र को शेयर किया है| इस्तीफा पत्र में मुकेश वर्मा लिखते हैं- भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। डॉ. मुकेश वर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। हम उनका समर्थन करेंगे। बतादें कि, यूपी में बीजेपी से जाने वाले अधिकतर नेता सपा का दामन थाम रहे हैं, जहां स्वामी प्रसाद मौर्य भी सपा में  शामिल हुए हैं| ऐसे में जब मुकेश वर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता बता रहे हैं तो फिर वह भी समाजवादी पार्टी में ही जायेंगे|

बीएसपी में रहे चुके मुकेश वर्मा  ....

बतादें कि, मुकेश वर्मा मायावती की पार्टी बीएसपी में भी रह चुके हैं| बीएसपी में रहकर मुकेश वर्मा ने 2012 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था| लेकिन मुकेश वर्मा हार गए थे| मगर जब इसके बाद वह बीजेपी में आये और 2017 में बीजेपी की टिकट पर शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ा तो तगड़ी जीत हासिल की|