टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के नए शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब होगा पहला मैच

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के नए शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब होगा पहला मैच
जोहानिसबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम को इसी सप्ताह साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होना था, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण इस दौरे को थोड़ा खिसका दिया गया। इतना ही नहीं, अब मेजबान क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को भारतीय टीम के दौरे के नए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीएसए के नए कार्यक्रम के अनुसार अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होगा, जो कि बाक्सिंग डे टेस्ट मैच कहलाया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच क्रिकेट साउथ अफ्रीका यानी सीएसए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने शनिवार को घोषणा की थी कि यह दौरा होगा, लेकिन भारतीय टीम की रवानगी एक सप्ताह के लिए टाल दी गई थी। यहां तक कि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी थी, लेकिन इसमें से टी20 इंटरनेशनल सीरीज को हटा दिया गया है, क्योंकि इस दौरे को लगभग 10 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
कार्यक्रम में हुआ है बदलाव
भारतीय टीम को पहले नौ दिसंबर को रवाना होना था, लेकिन यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। अब पहला टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो पहले 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था। सीएसए ने कहा, 'अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज ही खेली जाएंगी। दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा। चार मैचों की टी-20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी।' दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच वांडरर्स पर और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पर्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे।
India Tour of South Africa Schedule
पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर - सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी - जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी - केपटाउन
पहला वनडे: 19 जनवरी - पार्ल
दूसरा वनडे: 21 जनवरी - पार्ल
तीसरा वनडे: 23 जनवरी - केपटाउन