पशू पालन मंत्री ने 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पशू पालन मंत्री ने 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पशू पालन मंत्री ने 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पशू पालन मंत्री ने 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों को सौंपे नियुक्ति पत्र

डेयरी धंधे को और लाभप्रद बनाने के लिए विभाग की मज़बूती और अच्छी नसलें और विदेशी सीमन मुहैया करवाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैंः तृप्त बाजवा

चण्डीगढ़/एस.ए.एस. नगर, 23 दिसंबरः

पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोज़गार प्रोग्राम के अंतर्गत राज्य के पशु पालन विभाग में 250 वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती की गई है।

पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहाँ लाइवस्टॉक भवन में नव-नियुक्त वैटरनरी इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

स. बाजवा ने नवनियुक्त वैटरनरी इंस्पेक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब सरकार राज्य के अधिक से अधिक नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि नये वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती के साथ पशु पालन विभाग के काम में और तेज़ी आयेगी और पशु पालकों को बढ़िया सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

मंत्री ने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा अच्छी नसल और विदेशी सीमन /भ्रूण मुहैया करवाया जा रहा है जिससे दूध उत्पादकता में काफी विस्तार होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वचनबद्ध है और पशु पालकों /किसानों से अपील की कि हमें कृषि के साथ-साथ सहायक धंधों जैसे कि डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन और सूअर पालन जैसे धंधे भी अपनाने चाहिएं जिससे यकीनी तौर पर हमारी आय में वृद्धि होगी। 

इस अवसर पर विभाग की विशेष मुख्य सचिव श्रीमती रवनीत कौर आई.ए.एस ने कहा कि पशु पालन विभाग द्वारा पशुधन की नसल में सुधार के लिए कई नयी पहलकदमियां की जा रही हैं जिससे राज्य में पशु पालन और डेयरी के पेशे को और विकसित किया जा सके। 

इस अवसर पर विभाग के सचिव मालविन्दर सिंह जग्गी, डायरेक्टर पशु पालन डॉ. एच.एस. काहलों और पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।