Ambulance carrying the dead bodies of the soldiers became the victim of the accident

हैलीकाप्टर हादसे में मारे गये जवानों के शव लेकर जा रही एंबुलेंस हुई हादसे का शिकार, देखें कौर-कौन हुए घायल

Ambulence-Accident

Ambulance carrying the dead bodies of the soldiers became the victim of the accident

नई दिल्ली। तमिलनाडु के हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (ष्टष्ठस्) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा। रावत, मधुलिका और अन्य सभी मृतकों के शव मद्रास रेजीमेंट सेंटर लाए गए, जहां से रावत और मधुलिका की पार्थिव देह दिल्ली लाई जानी है। इस बीच, खबर आ रही है कि शवों को ले जा रही एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया। कुछ पुलिसवालों को चोट आई है।

हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में आज बयान दिया। उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि दी और बताया कि हादसे में बचे अकेले शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वे लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण सिंह को एयर एंबुलेंस से बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा।

जनरल बिपिन रावत की पार्थिव देह आज उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच लोग रावत के दिल्ली स्थित घर पर अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा।

रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर एक बयान जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि शवों की पहचान मुश्किल हो गई है। हम सही पहचान के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं, ताकि किसी करीबी की भावना को चोट न पहुंचे। मृतकों के परिजनों को दिल्ली बुला लिया गया है। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से भी जांच की जाएगी।