करनाल जिला की जेल में एक बंदी अमित की मौत, देखें क्या है मौत का कारण
करनाल। A prisoner Amit dies in Karnal district jail: हरियाणा के करनाल जिला की जेल में एक 37 वर्षीय बंदी अमित की मौत हो गई। मौत का कारण छाती में दर्द बताया जा रहा है। अमित को छाती में दर्द होने पर सामान्य अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही कैदी के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन जेल प्रशासन से मौत का कारण पूछ रहे थे, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं दिया।
डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि जब जेल कर्मी अमित को लेकर पहुंचे तो उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। अब पोस्टमार्टम में ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल औपचारिकताएं पूरी की जा रही है, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जिस बेटे को आज जेल में जाकर मिलने की पिता तैयारी कर रहा था, उससे पहले ही दुखद समाचार मिल गया।
हांसी रोड निवासी रामचंद्र ने बताया कि उसका बेटा 35 वर्षीय अमित शहर के करीब 8 अस्पतालों में केयर-टेकर के काम का ठेका लेता था। इस दौरान उसका किसी महिला के साथ संबंध बन गया। इस बात की जानकारी उसकी पुत्रवधू को लगी। पुत्रवधू ने अपनी माता के साथ मिलकर उसके बेटे पर केस कर दिया। उस केस के सिलसिले में उसके बेटे को पुलिस ने वर्ष 2019 से हिरासत में लिया हुआ, जिसका अभी कोर्ट में केस चल रहा है।
वह 22 नवंबर को कोर्ट की तारीख पर हाजिर हुए थे, तब अमित का स्वास्थ्य ठीक था और उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। उनकी अमित के साथ विस्तार से बात भी हुई थी। आज अचानक जिला जेल प्रशासन ने उन्हें सूचना दी कि अमित को छाती में दर्द है। जब वह दोपहर 12 बजे अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।