बार एसोसिएशन डेराबस्सी चुनाव में अमरिंदर ननवा जीते,
बार एसोसिएशन डेराबस्सी चुनाव में अमरिंदर ननवा जीते,
डेराबस्सी।
डेराबस्सी003 = डेराबस्सी बार एसोसिएशन चुनाव जीतने पर खुशी मनाते हुए एसोसिएशन के सदस्य।
बार एसोसिएशन डेराबस्सी के वार्षिक चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले रहे। प्रधान पद के चुनाव में राजवीर मुंद्रा व मुकेश गांधी ग्रुप ने बाजी मारी। उनके प्रत्याशी अमरिंदर सिंह ननवा ने 29 वोट से जोशी ग्रुप से प्रत्याशी कांग्रेस पार्षद विक्रांत को हराया। अन्य चार पदों पर भी मुंद्रा व गांधी ग्रुप के सदस्य निर्विरोध चुने गए। कुल पोल हुई 157 वोट में से अमरिंदर को 92 और विक्रांत को 63 वोट मिले जबकि दो वोट रद्द घोषित हुए। इनके अलावा सर्वसम्मति से शिव शर्मा को एसोसिएशन का उपप्रधान, विकास गोयल को सचिव, जेबा परवीन को संयुक्त सचिव और सुरेश शर्मा को कैशियर चुना गया। एडवोकेट राजेश राणा के अनुसार इस चुनाव में हरदीप सैनी बतौर रिटर्निंग अधिकारी और परमजीत सैनी बतौर असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे। डेराबस्सी कोर्ट परिसर में जीत पर खुशी मनाते हुए अमरिंदर ननवा ने कहा कि नई टीम सभी वकीलों को साथ लेकर बार एसोसिएशन के हित में कार्य करेगी।