Alliance between Punjab Lok Congress and BJP

बन गई बात: BJP और Punjab Lok Congress में गठबंधन, कैप्टन अमरिंदर सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत गले मिले

Alliance between Punjab Lok Congress and BJP

CM Captain Amarinder Singh met BJP leader Gajendra Singh Shekhawat

पंजाब की राजनीति में इस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह (former CM Captain Amarinder Singh) की काफी चर्चा है| चर्चा इसलिए क्योंकि पंजाब में कांग्रेस का लम्बे समय तक एक बड़ा चेहरा बने रहने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेसी नहीं रहे हैं| सीएम पद से हटने के बाद कांग्रेस को छोड़कर कैप्टन ने अब अपनी अलग पार्टी (Punjab Lok Congress) बनाई है और बीजेपी के साथ दायरा बढ़ा रहे हैं| 

बतादें कि, पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन देखने को मिलेगा| दोनों पार्टियां गठबंधित होके पंजाब विधानसभा चुनाव- 2022 लड़ने जा रही हैं| कैप्टन ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और इसके बाद मीडिया के सामने दोनों ने यह ऐलान किया कि पंजाब लोक कांग्रेस और बीजेपी में गठबंधन होने जा रहा है|

गजेंद्र सिंह शेखावत (Union minister and Punjab BJP incharge Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि, काफी बातचीत हो चुकी है और आज मैं पुष्टि करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस ये दोनों पार्टियां आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही हैं| सीट बंटवारा बाद में पता चल जायेगा|

जीतेंगे तो हम ही  .....

इधर, कैप्टन ने कहा कि हम तैयार हैं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सीट बंटवारे पर फैसला जल्दी होगा और इसमें जीत की प्राथमिकता शामिल होगी| कैप्टन ने कहा कि हम इस चुनाव को जीतने के लिए 101% सुनिश्चित हैं|

क्या कमाल करेंगे कैप्टन ....

फिलहाल, यह देखा जा रहा है कि कैप्टन क्या कमाल करते हैं? क्या उनके कांग्रेस छोड़ देने से पंजाब में कांग्रेस को बड़ा नुकसान होने वाला है? क्या कैप्टन बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब में सरकार बना ले जाएंगे| बरहाल, कई तरह के सवाल हैं| 


 

देखें तस्वीर ....