All Classes Reopened at Schools in Chandigarh

चंडीगढ़ के स्कूलों में अब लगेंगी सभी कक्षाएं, जानिए कब-से?

All Classes Reopened at Schools in Chandigarh

All Classes Reopened at Schools in Chandigarh

कोरोना का प्रभाव अब कम हो गया है और ऐसे में अब विभिन्न व्यवस्थाएं फिर से पटरी पर आने लगी हैं| बात करें अगर शिक्षा व्यवस्था की तो इसपर भी कोरोना का खूब असर पड़ा है| स्टूडेंट्स को घर से ही पढ़ाई करनी पड़ी है| लेकिन अब स्कूल, कॉलेज और तमाम इंस्टिट्यूट फिर से खोले जा रहे हैं| एक ऐसी ही खबर चंडीगढ़ से है| जहां शहर के स्कूलों में अब सभी प्रकार की कक्षाएं लगेंगी| चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है|

अधिसूचना के अनुसार, चंडीगढ़ में 18 अक्टूबर से स्कूलों में सभी प्रकार की कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है| हालांकि, प्रशासन की तरफ से यह कहा गया है कि कोई भी स्टूडेंट तभी स्कूल में आकर कक्षा में बैठ सकता है जब उसके माता-पिता की तरफ से अनुमति होगी| प्रशासन ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी|

कोरोना नियमों का पालन करने में कोई ढिलाई नहीं....

प्रशासन ने साफ़ कहा है कि भारत सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से समय-समय पर जो भी गाइडलाइन जारी हो रही है उसका पालन करना होगा| स्कूल में सुनिक्षित किया जाए कि पूरे स्टाफ ने वैक्सीन ली हो| इसके अलावा कोरोना नियमों जैसे मास्क, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ास ख्याल रखा जाए|