BREAKING
रुड़की में बड़ी संख्या में पिंजरों में कैद मिले प्रतिबंधित पक्षी, वन विभाग ने मारा छापा केंद्रीय गृह मंत्री का देश के सभी मुख्यमंत्रियों को फोन; अमित शाह ने कहा- पाकिस्तान के लोगों को तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई की जाए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- हम स्वतंत्रता सेनानियों पर कुछ भी बोलने की इजाजत नहीं देंगे, अगली बार हम खुद संज्ञान लेंगे भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर को मार गिराया; कश्मीर के बांदीपोरा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, दो जवान भी घायल, ऑपरेशन जारी रणजीत सिंह भानीखेड़ा रतिया हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर ट्रस्ट के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आएंगे अक्षय कुमार

Akshay-Kumar

Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सिल्वर स्क्रीन पर मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आयेंगे।

Akshay Kumar : बॉलीवुड फिल्मकार आनंद एल राय 'अतरंगी रे' और 'रक्षा बंधनÓ के बाद अक्षय कुमार को लेकर एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आएंगे। इयान गोरखा रेजिमेंट के जाबांज अफसर रहें हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे। इयान ने 1962, 1965 के युद्धों में और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई लड़ी थी।

Akshay Kumar: आनंद एल राय ने कहा, 'हम एक महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की कहानी लाने के लिए सम्मानित हैं, जिनका नाम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनके अपार साहस के लिए इतिहास में दर्ज है। मैं अक्षय सर के साथ तीसरी बार काम करने के लिए भी उत्साहित हूं।'